Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला, कहा- 'जमावड़ा होगा फ्लॉप शो'
Opposition Parties Meeting Patna: 23 जून को पटना में होने जा रही विपक्षी नेताओं की बैठक पर सत्ता पक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद ब्रजेश पाठक ने हमला बोला है.
![Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला, कहा- 'जमावड़ा होगा फ्लॉप शो' Lucknow Deputy CM Brajesh Pathak on Opposition Parties Meeting in Patna Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला, कहा- 'जमावड़ा होगा फ्लॉप शो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/ac9d2027d211bda9f6e72c218160c9381687416547349211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: 23 जून (शुक्रवार) को पटना में विपक्षी दलों के नेता जुट रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बुलाई गई बैठक पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर बैठक में साझा एजेंडा बन सकता है. फिलहाल, सत्ता पक्ष की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने विपक्षी बैठक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा.
विपक्षी दलों की बैठक पर सत्ता पक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम ने कहा कि विरोधी नेता सत्ता के लिए लगातार कवायद करते रहते हैं. बीजेपी देश के लिए काम कर रही है और विपक्ष कुर्सी के लिए काम रह है. उन्होंने कहा कि विपक्ष औंधे मुंह गिरेगा. बता दें कि विपक्षी बैठक की तैयारियों का जायजा लेने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को सीएम आवास पहुंचे थे.
बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने भाग लेने के लिए रजामंदी जाहिर की है.
पटना में 23 जून को लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित कई नेता 22 जून को पटना पहुंच जाएंगे. विपक्षी नेताओं की बैठक पर ब्रजेश पाठक से पहले डिप्टी बिहार बीजेपी नेताओं के बाद सीएम केशव प्रसाद मौर्य निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा है कि पटना में 23 जून को विपक्षी नेताओं की बैठक भी नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)