UP News: नोएडा (Noida) सोसाइटी में बदतमीजी पर गिरफ्तार हुए श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का समर्थन करने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समाप्तवादी पार्टी बनने की राजनीति कर रही है. सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी की पत्नी से नोएडा जाकर मुलाकात की थी.
सपा प्रतिनिधिमंडल ने अन्नू त्यागी से की मुलाकात
सपा के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अन्नू त्यागी से ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सपा नेताओं ने मीडिया से बातचीत में सरकार से पूछा कि श्रीकांत त्यागी ने जो किया उसको उसकी सजा मिल गई लेकिन नोएडा पुलिस ने जिस तरह उसकी पत्नी और उसके परिवार का उत्पीड़न किया, उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कब कार्रवाई की जाएगी. दरअसल श्रीकांत त्यागी ने ओमेक्स सोसाइटी में ही एक महिला के साथ अभद्रता की थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पत्नी अन्नू त्यागी का आरोप था कि उन्हें भी हिरासत में लिया गया था और उनका उत्पीड़न किया गया.
चाचा-भतीजे की लड़ाई पर यह बोले डिप्टी सीएम
उधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा भतीजे सपा मुखिया अखिलेश यादव हमलावर होने और यदुशवंशियों को एक मंच पर इकट्ठा कर राजनीतिक ताकत बढ़ाने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि यह अंदर की बात है यादव भी हमारे साथ हैं. वहीं शिवपाल यादव के अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि रेजीमेंट बनाने का काम मेरा नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह सेना से जुड़ा मामला है और सेना के बारे में मेरा कुछ भी बोलना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें -