EV Charging Station in Lucknow: बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल करें. इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण जल्द ही शहर में 20 नए चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है. ये काम टेंडर के द्वारा निजी कंपनियों के द्वारा बनाया जाएगा. 


लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए जगहों का चुनाव कर लिया है. जल्द ही चिन्हित जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. निजी कंपनियों को इनके निर्माण का टेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही एलडीए इस साल के अंत तक तीन नए चार्जिंग स्टेशन को भी शुरू कर देगा. ये स्टेशन लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और ज्योतिबा फुले पार्क में बन रहे हैं. 


इस बारे में जानकारी देते हुए एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाना दिया जा रहा है. लोगों में भी इनके प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. इन वाहनों से प्रदूषण की समस्या में भी कमी आएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 नए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनके लिए जगहों का भी चयन कर लिया गया है, 


इन जगहों पर बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
लखनऊ में शहीद स्मारक पार्क, पतंग पार्क, गौतम बुद्ध पार्क, सरोजिनी नायडू पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, रूमी पार्क, लोहिया पार्क गेट नंबर एक और दो, जनेश्वर मिश्र पार्क, स्मृति उपवन पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, पिकनिक स्पॉट गेट्स पंचवटी पार्क, जॉगर्स पार्क, यूपी दर्शन पार्क, रमाबाई रैली मैदान, कालिंदी वन पार्क, राधा निकुंज पार्क, ज्योतिबा फुले ज़ोनल पार्क और एलडीए मुख्यालय में ये चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 


आंकड़ों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 84 हजार इलेक्ट्रिक वाहन हैं, जिनके लिए एलडीए की ओर से पहले से ही तीन चार्जिंग स्टेशन संचालित हैं, तीन और चार्जिंग स्टेशन का संचालन इस साल के अंत तक शुरू होने जा रहा है.