Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन में प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत के दौरान एक बुजुर्ग फरियादी को अधिकारी डी के सिंह ने थप्पड़ जड़ डाला है. जनता अदालत के दौरान किसी बात को लेकर बुजुर्ग फरियादी और प्राधिकरण के अफसर डीके सिंह के बीच काफी कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान एलडीए अफसर डीके सिंह ने आपा खोते हुए बुजुर्ग पर 2 थप्पड़ जड़ दिए जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. फिर अफसरों ने किसी बुजुर्ग फरियादी को शांत कराया.


समाधान की जगह फरियादी को मिला थप्पड़


वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसर के बेलगाम के इस रवैये को देखते हुए एलडीए वीसी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. एलीडी वीसी से प्राधिकरण नहीं संभल रहा है, वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी प्राधिकरण चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. क्योंकि जनता अदालत के दौरान समस्याओं की सुनवाई की जगह फरियादियों को थपड़ मिल रहा हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी हमला बोला है.



सपा ने ट्वीट कर वीडिया किया शेयर


समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की तरफ से इस मामले का वीडियो ट्वीट किया गया है. सपा मीडिया सेल ने ट्वीट करके लिखा- "LDA समेत यूपी के समस्त विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार और गुंडई का अड्डा बन चुके हैं. योगी जी आपके राज में आपके विभाग में बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर शर्मनाक गुंडाराज और भ्रष्टाचार चल रहा है. आपके ही मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व में आपके विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था याद है ?" वहीं इस मामले को बढ़ता देख बुजुर्ग फरियादी को एलडीए VC इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने कक्ष में बुलाकर पूरे मामले को जाना. इसके बाद बुजुर्ग से पूरे मामले की जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का हल करने का उन्हें भरोसा दिया.


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा- 'दलित-पिछड़ों का गला घोट रही BJP, अजगर की तरह...'