Mukhtar Ansari के करीबी पर LDA का बड़ा एक्शन, सील किया अस्पताल, फ्लैट्स पर चला हथौड़ा
पूर्व विधायक Mukhtar Ansari के करीबी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है. एक अस्पताल सील करने के साथ ही एक अन्य टॉवर पर भी कार्रवाई की तैयारी है.
![Mukhtar Ansari के करीबी पर LDA का बड़ा एक्शन, सील किया अस्पताल, फ्लैट्स पर चला हथौड़ा Lucknow Development Authority seals the FI Hospital belonging to a builder close to Mukhtar Ansari Mukhtar Ansari के करीबी पर LDA का बड़ा एक्शन, सील किया अस्पताल, फ्लैट्स पर चला हथौड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/b5ccbdb733642cf65f95717804dbeb201703405963284369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhtar Ansari News: माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक करीबी पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा एक्शन हुआ है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक अस्पताल सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के एफआई हॉस्पिटल को सील कर दिया. यह अस्पताल लखनऊ में बर्लिंगटन क्रॉसिंग पर स्थित है.लडीए यही कार्रवाई बगल के एफआई टावर पर भी करेगा.
मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के न्यू एफआई हॉस्पिटल को सील किया गया. जानकारी के अनुसार सिराज अहमद के FI टावर की पार्किंग खाली कराई जा रही है.Fi टावर पर बने 2 फ्लोर अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
2 फ्लैट्स हैं अवैध!
मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर शोएब इकबाल, मोनिस इकबाल, सिराज अहमद और माइकल इनके खिलाफ कैसरबाग में एफआईआर दर्ज है. सिराज और माइकल को पुलिस ढूंढ रही है। मोनिस को गिरफ्तार करके पहले जेल भेजा जा चुका है.
फाई टावर में बनी 2 floor के 24 फ्लेट और 1 पेंट हाउस को अवेध घोषित कर एलडीए नोटिस दे चुका है. आज FI Hospital के सीलिंग की कार्रवाई हो रही है. एफआई हॉस्पिटल को सील कर के विकास प्राधिकरण की कार्यवाही अब FI बिल्डिंग पर शुरू हो चुकी है. LDA का हथौड़ा एफआई बिल्डिंग पर चलना शुरू हो चुका है. पार्किंग एरिया के अवैध निर्माण पर LDA का हथौड़ा चलना शुरू हो गया है.
आठ मंजिला बने FI टावर पर ऊपर के दो मंजिला 7 व 8 फ्लोर व उसके ऊपर बने पेण्ट हाउस सहित पार्किंग में बने फ्लैट अवैध बताए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)