Lucknow News: आजमगढ़ से उपचुनाव जीतने के बाद लखनऊ पहुंचे दिनेश लाल यादव, सीएम योगी से की मुलाकात
Azamgarh News: आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लखनऊ में सीएम योगी और संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की.
UP News: आजमगढ़ में कमल खिलाने के बाद बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार को सीएम योगी और संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की. एबीपी गंगा से बात करते निरहुआ ने कहा की सीएम योगी और संगठन महामंत्री बंसल का आशीर्वाद मिला था. नेतृत्व ने जो भरोसा दिया वो लेकर जनता के बीच गए और जनता ने देख लिए था की डबल इंजन सरकार में यूपी चमक रहा है और नंबर एक बन रहा है. आजमगढ़ का डिब्बा डबल इंजन से अलग विपक्ष वाले लेकर बैठे थे. आज़मगढ़ की जनता ने तय किया की डबल इंजन से आज़मगढ़ को भी जोड़ेंगे ताकि यहां भी विकास रफ़्तार पकडे.
सीएम ने निरहुआ को दिया यह संदेश
निरहुआ ने बताया की सीएम ने कहा है कि आज़मगढ़ मे रहो. जनता की सेवा करो. वहां के लोगों को समस्या सुनो और सब सॉल्व करेंगे. अब तो लगातार वहां बीजेपी ही रहेगी और कमल ही खिलेगा. पीएम और सीएम फोकस करके आज़मगढ़ को चमकाने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि अब आज़मगढ़ बीजेपी का गढ़ बनेगा. MY फैक्टर अब भी चल रहा है. अंतर बस इतना है कि अब मुस्लिम यादव नहीं बल्कि मोदी योगी. निरहुआ ने कहा की सपा का रोना बहुत पुराना है. उनसे पूछा जाना चाहिए की जब आप जीत जाते तो EVM ठीक और हार जाते तो ख़राब. निरहुआ ने एबीपी गंगा पर गीत गाते हुए कहा "बीजेपी ने जीत लिया है आज़मगढ़ का रण भैया, बीजेपी ने जीत लिया है उपचुनाव का रण भैया, बन के निरहुआ लड़ भी रहा था पूरा आज़मगढ़ भैया..."
Udaipur Communal Clash: उदयपुर में शख्स की हत्या के बाद यूपी में पुलिस अलर्ट