UP Election: लखनऊ की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंत्री और उनके पति में हुआ विवाद, जानें मामला
UP Elections: स्वाति सिंह और उनके पति दया शंकर सिंह के बीच सरोजिनी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल दोनों सरोजिनी नगर विधानसभा सीट पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं.
![UP Election: लखनऊ की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंत्री और उनके पति में हुआ विवाद, जानें मामला Lucknow: dispute between the minister and her husband to contest the election from sarojni nagar assembly seat UP Election: लखनऊ की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंत्री और उनके पति में हुआ विवाद, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/28080147488250682a30035ef8c8e6b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से एक विकट स्थिति पैदा हो गई है, जहां पति-पत्नी दोनों बीजेपी में टिकट के लिए दावा कर रहे हैं. पत्नी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह है और उनके पति दयाशंकर सिंह, बीजेपी की राज्य इकाई में उपाध्यक्ष हैं.
स्वाति सिंह हैं सरोजिनी नगर से विधायक
स्वाति सिंह सरोजिनी नगर से मौजूदा विधायक हैं और दूसरे कार्यकाल के लिए टिकट पाने की इच्छुक हैं. स्वाति का राजनीति में प्रवेश एक तरह से 'आकस्मिक' था. उनके पति दया शंकर सिंह जुलाई 2016 में तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी. बसपा ने सिंह के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया और बीजेपी बचाव की मुद्रा में चली गई. सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. हालांकि, हफ्तों बाद, बीजेपी ने दया शंकर की पत्नी स्वाति सिंह को अपनी महिला शाखा के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया. स्वाति सिंह, तब तक राजनीति में पूरी तरह से नौसिखिया थीं.
मंत्री बनने के बाद किया था बीयर बार का उद्घाटन
आपको बता दें कि स्वाति सिंह सरोजिनी नगर से 2017 का चुनाव जीता थी और वह योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री भी बनीं थी. मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल विवादों में रहा है - उनमें से एक मंत्री बनने के तुरंत बाद एक बीयर बार का उद्घाटन करना है. इस बीच, दया शंकर सिंह का निष्कासन चुपचाप रद्द कर दिया गया और उन्हें फरवरी 2018 में राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पति-पत्नी विभिन्न नेताओं से कर रहें है टिकट की पैरवी
पत्नी के संग विवाद को लेकर दया शंकर सिंह ने कहा, "विवाद के कारण मुझे पिछली बार टिकट नहीं मिला था लेकिन मेरी टीम ने स्वाति की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. इस बार मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन यह पार्टी पर निर्भर है. दूसरी ओर, स्वाति सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों पार्टी में अलग-अलग नेताओं के जरिए अपने टिकट की पैरवी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Covid Update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी, एक्टिव केस अब भी 1 लाख के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)