Lucknow News: इन रूट पर अब ट्रेनों की स्पीड होगी दोगुनी, लखनऊ मंडल से आई ये अच्छी खबर
Lucknow News: पहला रूट लखनऊ से सुलतानपुर होते हुए प्रतापगढ़ तक का है, दूसरा रूट सुलतानपुर से फाफामऊ रेलखंड का है और तीसरा रूट अयोध्या (Ayodhya) कैंट से सुलतानपुर जंक्शन रेलखंड तक का है.
![Lucknow News: इन रूट पर अब ट्रेनों की स्पीड होगी दोगुनी, लखनऊ मंडल से आई ये अच्छी खबर Lucknow division Uttar Pradesh speed of trains will increase to 100 km per hour double on three routes Lucknow News: इन रूट पर अब ट्रेनों की स्पीड होगी दोगुनी, लखनऊ मंडल से आई ये अच्छी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/666156505d2eb0386db3d88b58eac94a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिए ट्रेनों की गति बढ़ाना सबसे जरूरी और बड़ी चुनौती है. रेलवे (Indian railway) ट्रेनों की गति बढ़ाने और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का पूरा प्रयास कर रही है. इसी क्रम में रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. कई रूटों पर रेलवे अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए काम कर रही है. अब लखनऊ मंडल से तीन रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. इन रूटों पर रफ्तार को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा. इनपर अब गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
इन रूटों पर दोगुनी होगी स्पीड
पहला रूट लखनऊ से सुलतानपुर (Sultanpur)होते हुए प्रतापगढ़ (Pratapgarh) तक का है, दूसरा रूट सुलतानपुर से फाफामऊ रेलखंड का है और तीसरा रूट अयोध्या (Ayodhya) कैंट से सुलतानपुर जंक्शन रेलखंड तक का है. इन रूटों पर जहां अबतक ट्रेनें 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं तो वे अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. यहां तक की मालगाड़ियां भी दोगुनी स्पीड से चलेंगी. इसकी वजह ये है कि इन तीन रूटों पर सिंगल लाइन को डबल लाइन में बदलने और इलेक्ट्रिफिकेशन करने का काम पूरा हो गया है.
चलाई जा रहीं होली स्पेशल ट्रेनें
बता दें कि त्योहारों में खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के रूट पर यात्रियों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है. ऐसे में रेलवे कई स्पेशन ट्रेनें भी चला रहा है. ये ट्रेनें होली स्पेशल के नाम से चलाई जा रही हैं क्योंकि होली में घर जाने के लिए सभी ट्रेन में टिकट 3-4 महीने पहले से ही खत्म हो गए हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे ने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें:
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)