लखनऊ, शैलेष अरोड़ा: कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज किस तरह से किया जा रहा है इसके भौतिक सत्यापन के मकसद से मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राममनोहर लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में कुल 134 आइसोलेशन बेड, 34 क्रिटीकल केयर बेड, 20 ICU बेड और 14 HDU बेड हैं. जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल का भ्रमण भी किया.


साफ-सफाई का रखा जाए ध्यान
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई के साथ साथ रोगियों के खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जाए और अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटीकल केयर बेड की संख्या को कैसे अधिक बढ़ाया जाए उसकी भी प्लानिंग करते हुए अविलंब क्षमता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं.


प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर राउंड पर रहें और रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 30 से अधिक कोविड अस्पताल हैं. इन सभी के लिए एक-एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है जिससे रोजाना सभी अस्पतालों का निरीक्षण और प्रशिक्षण किया जा सके. उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य ये है कि 100 प्रतिशत मेडिकल केयर, साफ-सफाई की व्यवस्था और डॉक्टर स्वयं राउंड लेकर रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी करना सुनिश्चित करें.


नर्सों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 वेंटिलेटर प्रधानमंत्री राहत कोष से उपलब्ध करा दिए गए हैं. साथ ही मैन पावर बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने सभी नर्सों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी दिए.


यह भी पढ़ें:



उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी


उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी