लखनऊ: आगामी 4 अक्टूबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सारे केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए परीक्षा को पूरा कराया जाए.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 91 केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा रविवार को होनी है. सभी केन्द्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएंगी. 4 तारीख रविवार को प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार लखनऊ में 43 हजार 961 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि 4 अक्टूबर को शाम को संपूर्ण परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए. साथ ही निर्देश दिया की प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखें जाए ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा किर सके.
जिलाधिकारी ने बताया गया कि परीक्षा के मद्देनजर शासन की ओर से 5 आईएएस अधिकारियों को नामित किया गया है जो कि मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए.
हाथरस मामले में आपस में ही उलझा विपक्ष, संजय सिंह ने प्रियंका गांधी और मायावती पर साधा निशाना