यूपी के इस शहर में पेट्रोल लेने के लिए बदल गए नियम, अब करना होगा ये काम, तभी मिलेगा तेल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में पेट्रोल लेने के लिए अब लोगों को एक जरूरी काम होगा नहीं तो तेल लेने में दिक्कत आ सकती है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश लखनऊ जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है. अगर दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं. लखनऊ जिलाधिकारी ने सड़क हादसे को रोकने के लिए इस तरह की पहल की शुरुआत की है. ऐसे में अगर कोई भी बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरने आता है तो इसकी जानकारी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी पुलिस को देंगे.
दरअसल सड़क सुरक्षा को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी ने एक बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में ये अन्य लोगों के लिए भी मुसीबत का कारण बनते हैं. अगर वाहन चालक सतर्कता और सावधानी बरते तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. डीएम ने कहा सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. जो भी कर्मचारी इन बातों का पालन नहीं करेगा, उसे कार्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाए.
बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पर कटेगा चालान
डीएम ने राजधानी में जिन सड़कों और चौराहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, उनका सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाए. इसके साथ ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. डीएम ने वाहनों के फिटनेस की भी जांच करने के आदेश दिए हैं. सड़क हादसों में लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए डीएम ने इस तरह के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि जो भी बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए तो उसका चालान भी काटा जाए. दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इस तरह के फैसले लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर में पूरा होगा अयोध्या का हिसाब? उपचुनाव में अखिलेश यादव से बदला लेंगे CM योगी! बनी रणनीति