Lucknow News: लखनऊ स्थित डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में इस सत्र से विद्यार्थियों को कुछ नए विषय में अध्ययन करने की सुविधा मिलने जा रही है.विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग और अर्थशास्त्र विभाग ने रोजगार परक शिक्षा के मद्देनजर कुलपति के सामने अपने-अपने विभाग जुड़े नए अध्ययन को लेकर प्लान पेश किया.


विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से इस बार पीजी स्तर पर चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित प्रिंसिपल्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स प्रश्न पत्र को पहले सेमेस्टर में शुरू करने की तैयारी है.अर्थशास्त्र विभाग ने तय किया है कि इस विषय को पीजी के किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट ले सकता है.अर्थशास्त्र विभाग का मानना है कि यह पेपर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.


ये कोर्स होंगे शुरू 
विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग इस बार कई नए कोर्स शुरू करने की तैयारी में है. कुलपति को दिए गए प्रेजेंटेशन में विभाग ने बताया कि वह इस बार पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की तैयारी में है .इसके साथ ही हेरीटेज टूरिज्म में भी एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने वाला है.राजनीति शास्त्र विभाग इस बार भारतीय राजनीतिक विचारक, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था , प्राचीन एवं मध्यकालीन दर्शन,  शोध प्रविधि,  जेंडर , पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों पर पढ़ाई शुरू कराने वाला है.इसके अलावा विश्वविद्यालय मानव अधिकार और चुनाव विश्लेषण जैसे नए कोर्स भी शुरू करने वाला है.


नए-नए कोर्स शुरु कर रहा विश्वविद्यालय
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा, मूल्य आधारित और रोजगार परक शिक्षा देने के लिए डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय इस तरीके के नए-नए कोर्स शुरू कर रहा है. इसी कारण विश्वविद्यालय में दिव्यांगता केंद्रित शोध को भी बढ़ावा देने पर काम किया जाएगा. इसके साथ ही रोजगार के मद्देनजर अलग-अलग पाठ्यक्रमों में औद्योगिक लिंकेज शामिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ताजनगरी में बेची जा रही नकली दवाओं की जांच में हुआ खुलासा, 45 दुकानों के लाइसेंस निरस्त