Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रोचक मामला सामने आया है. एक पति ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को सिंगर बनाने के लिए अपनी पाई पाई जोड़कर के खूब मेहनत की और फिर जब उसकी पत्नी फेमस हो गई, सिंगर बन गई तब पत्नी ने पति को छोड़ दिया.
राजधानी लखनऊ निवासी अरविंद कुमार पांडेय का कहना है कि कोविड के समय में उनकी पत्नी ने सिंगर बनने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके लिए उन्होंने कठिन परिश्रम कर अलग-अलग जगह पर ले जाकर अपनी पत्नी से लोगों को मिलवाया और उसको काम दिलवाया पर अब 4 साल बाद उसकी पत्नी कामयाब हो गई है, सको काम मिलने लगे हैं. पत्नी को यूट्यूब और तमाम जगहों से पैसे मिलने लगे हैं तो पत्नी ने पति को ही छोड़ दिया है. लाचार पति अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है.
''प्रेमी के साथ लिव इन में रहती है पत्नी''
पति अरविंद कुमार पांडे का कहना है कि उनकी पत्नी ज्योति को सिंगर बनने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. स्टूडियो तक बनवाया इसके बाद अलग-अलग जगह पर उसे काम मिलने लगा और इसी कड़ी में धर्मेंद्र नाम के युवक के वह संपर्क में आ गई और उसके साथ वह अपना काम करने लगी. पति का कहना है कि सब कुछ ठीक चल ही रहा था तभी ज्योति ने उससे दूरी बना ली करीब 3 महीने से अधिक का समय हो चुका है अब वह घर नहीं आती. धर्मेंद्र नाम के युवक के साथ लीव इन में रहती है.
अपने पति के घर नहीं आती पत्नी
अरविंद का कहना है कि वह ड्राइवरी करता है और कई कई दिनों तक बाहर रहता है. पिछले कुछ दिनो से जब वह पत्नी से उसके बारे में पूछता था तो पत्नी अलग-अलग जगह पर शूटिंग की बात कहते हुए कभी दिल्ली, कभी मुंबई होने की बात कहती थी और जब उसका पति लखनऊ भी आता था तब भी ज्योति उसे अपने बाहर होने का बहाना कर कर नहीं मिलती थी.
महिला आयोग और सीएम से की शिकायत
पिछले दिनों जब उसने अपने लोगों से पता लगवाया तो पता चला कि पत्नी ज्योति गोमती नगर में कहीं रहती है, फिर एक दिन लखनऊ आने पर जब वो उसके घर गया तो उस घर में धर्मेंद्र भी मिला. इस दौरान धर्मेंद्र ने उसके साथ मारपीट की. अरविंद का आरोप है कि धर्मेंद्र ने बरगला कर उसकी पत्नी ज्योति को अपने साथ रखा हुआ है. उसके साथ उसकी छोटी बिटिया भी है. इस मारपीट के बाद अरविंद ने धर्मेंद्र के खिलाफ एफआईआर भी कराई है. उसका कहना है कि वो अपनी बेटी की खातिर बेटी और पत्नी दोनों को वापस घर लाना चाहता है. उसने इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ महिला आयोग और सीएम से शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव, सामने आया पहला वीडियो