लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनशन की शुरुआत होगी. पहले चरण में करीब 9 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है. यूपी को पहले चरण के लिए कुल 11 लाख वैक्सीन मिलनी हैं. लेकिन, इस बीच कोविड वैक्सीन की एक-एक डोज का हिसाब देना होगा. वैक्सीन के खाली वॉयल गिनकर वापस होंगे और वेस्टेज का भी पूरा ब्योरा देना होगा. इतना ही नहीं कोविड पोर्टल पर हर डोज की एंट्री भी की जाएगी.


की गई है निगरानी की व्यवस्था
डीजी फैमिली वेलफेयर ने खास बातचीत में बताया कि लखनऊ मंडल के सभी सीएमओ को लखनऊ स्थित स्टेट स्टोर से वैक्सीन मंगाने के निर्देश दिए गए हैं. स्टेट स्टोर से डिस्ट्रिक्ट और फिर ब्लॉक के स्टोर तक वैक्सीन जाएगी. डीजी फैमिली वेलफेयर ने बताया कि लखनऊ मंडल में सभी ब्लॉक पर कल तक वैक्सीन पहुंचेगी, इसके बाद सेशन साइट यानी जहां वैक्सीनशन होना है वहां सेम डे वैक्सीन भेजी जाएगी. हर कोल्ड चेन प्वाइंट और वैक्सीन मूवमेंट पर निगरानी की व्यवस्था भी की गई है.


वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है
योगी सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनशन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा फोटो आईडी का सत्यापन भी जरूरी है. कोविड -19 वैक्सीनेशन का काम भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर किया जाएगा.


लखनऊ पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है. प्रदेश में 16 जनवरी को वैक्सीनशन के लिए 852 केंद्र बनाए गए हैं. वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाए गए हैं. अभी इनमें से 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी. फिलहाल लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी.



ये भी पढ़ें:



मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम, अपनी बारी का करें इंतजार: योगी आदित्यनाथ


बाहुबली अतीक के चचेरे भाई का मकान भी सरकारी बुलडोजरों के ज़रिए जमींदोज, 3 करोड़ थी लागत