Film Stars Invited In Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में इस शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पार्टी ने पूरा दमखम लगा दिया है. इस सबके बीच लोगों की नजर सबसे ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों पर होगी. राजनीति से लेकर बिजनेस और फिल्मी की जगत की कई बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया हैं.


फिल्म जगत से ये बड़े नाम


फिल्मी सितारों की बात करें तो कई बड़े नामों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसमें अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं. वहीं हाल में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के सितारे भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई बड़े डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.


Yogi Cabinet 2.0: योगी के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 7 महिलाओं को भी मिल सकता है मौका, डिप्टी सीएम को लेकर है ये खबर


अन्य मेहमानों की लिस्ट में ये लोग


बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सभी शामिल हैं. उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां भी इकाना स्टेडियम पहुंच रही हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस के करीब 8000 कर्मियों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य जैसी विशेष इकाइयों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.


Delhi Assembly: सीएम केजरीवाल ने कहा -'द कश्मीर फाइल्स' को यू ट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री है, नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार