लखनऊ: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
UP News: लखनऊ में एक वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. वहीं मौके से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या किसने की जांच की जा रही है.
![लखनऊ: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Lucknow Elderly woman murdered daylight unknown assailants police investigation engaged लखनऊ: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/9754578afe192f56ed22abb6f1ce1dfa1722918355305856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी में सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे घर में अकेली रह रही वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या का उद्देश्य क्या था अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्योंकि घर में रखे सामान बिखरे हुए नहीं थे. जिससे हत्या क्यों की गई स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे और जांच की जा रही है.
दरअसल यह पूरा मामला सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत सेक्टर एफ मकान नंबर 77 में अशोक काका की पत्नी सरला काका अकेले रहती थी.सरला काका के पति रेलवे कर्मचारी थे जिनकी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है.सरला काका की एक बेटी व एक बेटा है बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में तथा बेटा अमित काका अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहते हैं.अमित गोरखपुर में सीमेंट कंपनी में कार्य करते हैं.
क्या बोली सरला काका की बहू
मौके पर मौजूद सरला काका की बहू साक्षी काका ने बताया कि उनकी सास के पास सरल ताई की बेटी का फोन आया था कि उनका फोन करीब 2 घंटे से नहीं मिल रहा था, मैंने जाकर देखे की फोन क्यों नहीं उठ रहा है. मैं अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी स्कूल से आकर जब मैं घर के अंदर दाखिल हुई तो मैंने देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में ताई रहती थी,वहां पर दरवाजा बंद था. मैंने जैसे ही दरवाजा खुला पाया तो वह जमीन पर पड़ी हुई थी उनके पैर बंधे हुए थे गले में गमछा फंसा हुआ था जैसा कि देखकर लग रहा है कि गमछे से कसकर उनकी हत्या की गई है.
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला की सेक्टर एफ कॉलोनी में हत्या कर दी गई है.सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.मौके पर डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंची है.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
(लखनऊ से शाहनवाज खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: उपचुनाव में सांसदों के परिजनों टिकट देगी सपा! अखिलेश यादव की सीट पर ये होंगे चेहरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)