UP News: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) से रिपोर्ट तालाब की तो पूरे स्वास्थ्य महकमे (Health Department) में हड़कंप मच गया है. वहीं, इसके बाद एक-एक कर वो लोग भी सामने आ रहे हैं जो इस पूरी प्रक्रिया के शिकार बने यानी इससे परेशान हैं. डीजी हेल्थ से लेकर एसीएस और प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ और अन्य अपने एसोसिएशन में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. 


एक ही कर्मचारी का दो जगह तबादला


 एक-एक कर जो ट्रांसफर लिस्ट सामने आई है उनमे ऐसे नाम भी हैं जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं तो कई ऐसे नाम जिनका दो-दो जगह तबादला कर दिया गया. कई ऐसे अस्पताल हैं जहां विशेषज्ञ डॉक्टर्स का टोटा होने से व्यवस्था चरमराती दिख रही है. लखनऊ के सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, लोकबन्धु अस्पताल में डॉक्टर्स का टोटा हो रहा है. प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने तमाम ऐसे केस उजागर किए हैं जो पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया की बड़ी गड़बड़ियों को उजागर करती है.


ये कुछ केस तो इस अव्यवस्था की बानगी भर हैं. डिप्टी सीएम के पत्र का असर ऐसा हुआ कि मंगलवार को सुबह ही ACS हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह को एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय बुलाया. करीब एक घंटे से ऊपर बैठक चली. डिप्टी सीएम ने ACS हेल्थ से जो भी जानकारी मांगी है उन्होंने डीजी हेल्थ से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है. बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर एबीपी गंगा जब ACS हेल्थ अमित मोहन प्रसाद से बात करने पहुंच तो वो बिना कुछ बोले ही वहां से निकल गए.


Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत


टांसफर से गड़बड़ी की लोगों ने की शिकायत


 एबीपी गंगा की टीम पहुंची डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह के कार्यालय यानी स्वास्थ्य भवन पहुंची. यहां बड़ी संख्या में लोग उनके कार्यालय में ट्रांसफर से जुड़ी समस्याएं लेकर मिलने पहुंचे थे. मालूम हो कि डॉ. लिली सिंह को इसी 1 जुलाई को डीजी हेल्थ का चार्ज मिला है यानी ट्रांसफर सीजन की अंतिम तिथि के अगले दिन. एबीपी गंगा की टीम स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक व यूपी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के महासचिव डॉ. अमित सिंह के पास पहुंची. उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर ट्रांसफर में गड़बड़ी सामने आई है. जिनके रिटायरमेंट को एक साल भी नहीं बचा उनका भी तबादला हुआ और जो दिव्यांग या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं उनका भी तबादला हुआ है. जो पति-पत्नी दोनों सेवा में हैं उनका भी ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ अलग-अलग जिले में दूर तबादला कर दिया गया है. इसे लेकर उनका संगठन बुधवार को डिप्टी सीएम से मुलाकात भी करेगा.


ये भी पढ़ें -


Aligarh News: तबादले के बाद अलीगढ़ में डॉक्टरों की भारी कमी, OPD संचालन पर संकट, इंटर्न और नर्सिंग स्टाफ के भरोसे व्यवस्था