Lucknow Encounter News: चिनहट मे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध कार मे फायरिंग करने वाले बदमाशों की लखनऊ मे पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर मे गोली लग गई. वहीं एक साथी शेखर कौशल अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली कार से जा रहे है.जिनमें एक हिस्टीशीटर नितिन भी है. देवा रोड पास पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तलाशी लेना शुरु कर दिया. पुलिस को
देख बदमाशों ने कार नहीं रोका. उसके बाद भागकर दयाल फार्म के अंदर आ गए. फिर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लग गई.
चेंकिग के दौरान हुई मुठभेड़
स्विफ्ट कार से भाग रहे बदमाशों को चिन्हित कर दयाल फ़ार्म पर देवा रोड मे पुलिस ने घेराबंदी की.दयाल फ़ार्म के अंदर पुलिस ने घेराबंदी कर कर मुठभेड़ में बदमाश का एनकाउंटर कर दिया.घायल बदमाश नितिन कुण्डी को लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया.मौके पर कार बिना नंबर की स्विफ्ट कार और एक पिस्टल समेत कई कारतूस के खोखे बरामद हुए.
कौन है नितिन कुण्डी
जिस हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है.उस पर आठ आपराधिक मामले दर्ज है.इसके खिलाफ पहला केस चिनहट में 2017 में दर्ज किया गया था. इस केस के बाद नितिन के खिलाफ 2022 में एससी- एस
के तहत केस दर्ज किया गया था. इस साल भी उसके खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया गया था.
Lucknow Encounter : लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, दूसरा आरोपी फरार
विवेक राय
Updated at:
22 May 2024 12:03 PM (IST)
UP News: लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच दयाल फ़ार्म में मुठभेड़ हो गई. एक आरोपी को पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर ररही है.
लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मूठभेड़
NEXT
PREV
Published at:
22 May 2024 12:03 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -