Mohini Dubey Murder Case News: लखनऊ में हुई आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या के मामले में आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल पेचकस और मोहिनी का मोबाइल गोमती नदी में फेंक दिया था. लखनऊ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल और पेचकस के बारे में जब पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दोनों को गोमती नदी में फेंक दिया है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में कई घंटे इनकी तलाश कराई पर कुछ नहीं मिला.


25 मई को जब आईएएस देवेंद्र दुबे गोल्फ खेलने गए थे तब उनके घर के भीतर घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर एक करोड़ के जेवरात लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए देवेंद्र के ड्राइवर अखिलेश यादव, रवि यादव के साथ रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


पेचकस और मोबाइल गोमती नदी में फेंका 


आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना का अंजाम देने के बाद वह G20 रोड हुए अहिमामऊ चौराहे पहुंचे थे और यहां से कैंट की घोसियाना चले गए थे. इसी दौरान इकाना के पास के पुल पर उन्होंने पेचकस को गोमती नदी में फेंका था, जिससे उन्होंने मोहिनी के सिर पर वार किया था. इसी दौरान उन्हें इस बात का ख्याल आया है कि वह मोहिनी का मोबाइल भी लेते आए हैं तो उन्होंने पहले मोहिनी के मोबाइल को स्विच ऑफ किया और उसके बाद मोबाइल भी गोमती नदी में फेंक दिया था.


आरोपियों की होगी संपत्ति जब्त 


आरोपियों के ऊपर पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने जा रही है. इसका प्रकरण में अभी तक पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं. इसमें एक हत्या और लूट का केस है , इसके अलावा एक आर्म्स एक्ट और अखिलेश पर हत्या के प्रयास का भी केस दर्ज है.  क्योंकि उसने पुलिस पर फायर किया था. इसके साथ ही पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति भी है जब्त करेगी.


अधिकारी के बेटे ने क्या कहा?


देवेंद्र दुबे के छोटे बेटे प्रतीक का कहना है कि ड्राइवरों ने परिवार को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अखिलेश लगातार बेटों को ही कटघरे में खड़ा कर रहा था. बेटों के बाहर रहने और घर में ज्यादा पटरी ने खाने का फायदा यह ड्राइवर उठा रहे थे.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग हादसे में हुए घायल