Lucknow: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से ज्वेलर से मांगी 30 लाख रुपए रंगदारी, दी ये चेतावनी
UP Crime News: एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फोन कॉल वीओआईपी तकनीकी का इस्तेमाल करके किया गया था.
Lucknow News: पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के नाम से फोन कॉल करके लखनऊ के मशहूर सराफा कारोबारी खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक उत्कर्ष अग्रवाल को व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगी गई है. रुपया न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है. उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने उत्कर्ष की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही साइबर क्राइम सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है.
उत्कर्ष अग्रवाल चौक में खुनखुन जी कोठी में रहते हैं. 21 मार्च की सुबह 11.35 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताते हुए 30 लाख रूपए देने को कहा. उत्कर्ष ने मना कर दिया तो फोन करने वाले ने उन्हें धमकाया. बोला, तुमको अपने परिवार से प्यार नहीं है क्या! तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं. अगर जानना चाहते हो तो आज बता देंगे. समझ जाओगे कि हम क्या है. यह कहते हुए धमकी देने वाले ने फोन कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. घबराए उत्कर्ष सीधे चौक कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
एफआईआर दर्ज कर ली गई है
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फोन कॉल वीओआईपी तकनीकी का इस्तेमाल करके किया गया था. इससे पहले भी सरोजनीनगर इलाके में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को व्हाट्सएप कॉल करके गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी.
हालांकि, पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के ही संजय दास को गिरफ्तार करके केस का खुलासा किया था. संजय दास ने मोबाइल ऐप से आवाज बदल कर सर्राफ से रंगदारी मांगी थी. पुलिस का मानना है कि किसी स्थानीय बदमाश ने ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम लेकर उत्कर्ष अग्रवाल से रंगदारी मांगी है. जल्द इस केस का खुलासा किया जाएगा.