(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ: संक्रमण से बचने के लिए बाजार में बिक रहे फर्जी 'कोरोना कार्ड', डॉक्टरों ने दी चेतावनी
कार्ड को गले में पहना जाता है, जो वायरस के खिलाफ एक सुरक्षा कवच प्रदान करने का दावा करता है. इन्हें गले में आइडेंटीटी कार्ड की तरह पहना जाता है.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाजार में बिक रहे 'कोरोना कार्ड' को लेकर डॉक्टरों ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. ऐसी अफवाह है कि कोरोना कार्ड गले के चारों ओर पहना जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा होगी.
राज्य की राजधानी की एक चिकित्सक डॉ. कमला श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे झटका लगा कि सरकार ने इन कोरोना कार्डों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की जहमत नहीं उठाई है, जो 'शट आउट कोरोना', 'कोरोना आउट' और 'गो कोरोना' जैसे फैंसी नामों के साथ आते हैं. इन कार्डों का किसी भी चिकित्सा प्राधिकरण द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया हैं और हमें नहीं पता है कि इसके अंदर क्या है. उनमें से कुछ में कपूर की तरह गंध आती है."
कार्ड सुरक्षा कवच प्रदान करने का दावा करता है
कार्ड को गले में पहना जाता है, जो वायरस के खिलाफ एक सुरक्षा कवच प्रदान करने का दावा करता है. इन्हें गले में आइडेंटीटी कार्ड की तरह पहना जाता है. कानपुर के जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्ड के बारे में आईसीएमआर या डब्ल्यूएचओ द्वारा कोई दिशानिर्देश नहीं जारी किया गया है. उन्होंने आगे कहा, "लोग खुशी-खुशी इन कार्डों को पहनते हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूमते हैं, जिससे उन्हें संक्रमण का खतरा होता है. कोई भी असत्यापित और अप्रमाणित उत्पाद किसी को वायरस से बचाएगा यह मानना पूरी तरह से मूर्खता है."
कार्डों का मूल्य 75 रुपये से लेकर 130 रुपये तक
मेडिकल स्टोर इससे अच्छी खासी राशि कमा रहे हैं और मालिकों का कहना है कि ये कार्ड केक की तरह बिक रहे हैं. इन कार्डों का मूल्य 75 रुपये से लेकर 130 रुपये तक है, लेकिन लोग यह जाने बिना ही इसे खरीद रहे हैं कि वह वास्तव में फायदेमंद है भी या नहीं.
मेडिकल स्टोर के मालिक विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता है कि कार्ड के अंदर क्या है क्योंकि यह पूरी तरह से पैक है और कपूर जैसी गंध आती है. उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों से बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. हम अब हर दिन 50 से 60 कार्ड बेच रहे हैं, उन पर कोई एक्सपायरी डेट भी नहीं है."
ये भी पढ़ें-
लखनऊः फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम आवास पर होगी बैठक, जुड़ेंगे कई बड़े सितारे
नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों