लखनऊ मर्डर: शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी ने छोड़ा था घर, अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Lucknow Murder: अरशद की पूर्व सास ने कहा अगर मेरी बेटी अरशद के साथ रहती तो वो उसे भी मार देता. अरशद और उसका पिता अच्छे नहीं है. अरशद की मां अच्छी थी और उन्हीं की वजह से मेरी बेटी बच पाई थी.
Lucknow Murder: लखनऊ के होटल मां और चार बहनों की हत्या करने वाले आरोपी अरशद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अरशद की 2017 में शादी हुई थी लेकिन शादी के दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे और उसकी पत्नी ससुराल छोड़कर मायके वापस चली गई थी. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया. अरशद की सास ने उसे लेकर जो खुलासे किए हैं उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
पांच हत्याओं का आरोपी अरशद आगरा के टेडी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला है. शादी के दो महीने बाद ही पत्नी न घर छोड़ दिया था. अरशद की पूर्व सास काशिमा ने बताया कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उनकी बेटी को दो महीने में ही वापस आने को मजबूर होना पड़ा. काशिमा ने कहा कि साल 2017 में उनकी बेटी की अरशद से शादी हुई थी. लेकिन, अरशद और उसके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं था. शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट शुरू हो गई थी.
अरशद की सास ने किए बड़ा खुलासा
काशिमा ने कहा कि अगर मेरी बेटी अरशद के साथ रहती तो वो उसे भी मार देता. अरशद और उसका पिता अच्छे नहीं है. अरशद की मां अच्छी थी और उन्हीं की वजह से मेरी बेटी बच पाई थी. अरशद की मां ने कहा था कि अपने बेटी को ले जाओ वरना ये उसे मार देंगे. जिसके बाद मेरी बेटी अपने घर आ गई. हमने पांच साल इंतजार किया था कि अरशद उसे लेने आएगा या बातचीत करने आएगा. पर पांच साल तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया उसके बाद हमने राजी-राजी तलाक करा दिया.
काशिमा ने कहा कि अब बेटी की दूसरी जगह शादी हो चुकी है. हमारा अरशद से कोई भी रिश्ता नहीं है. उस घर में अगर बेटी रहती तो उसके साथ भी ऐसा ही होता जैसा उसने अब किया है. काशिमा ने कहा कि अरशद और उसके पिता का व्यवहार बेहद खराब था. आए दिन वो उसके साथ मारपीट करते थे. बेटी मारने की साजिश कर रहे थे इसलिए शादी के दो महीने बाद ही बेटी वापस मायके आ गई. अरशद तो एक बार मेरे पति के पीछे चाकू लेकर आ गया था.
अलीगढ़ में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर बवाल, अंबेडकर की प्रतिमा भी हुई क्षतिग्रस्त