Lucknow Family Murder Case: लखनऊ में पत्नी और चार बेटियों की हत्या का आरोपी मोहम्मद बदर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी किया है. लखनऊ पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बदर का पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में आरोपी की दाढ़ी-मूंछ और क्लीन शेव में बदर की तस्वीर जारी की गई है. बदर की सूचना देने वाले को उचित नाम देने की घोषणा की. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस को उसकी तलाश है.
दरअसल लखनऊ में होटल शरणजीत में आरोपी मोहम्मद बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी थी. नए साल एक साथ पांच हत्याओं की खबर से पूरे शहर में सनसनी मच गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन, पिता बदर तब से ही फरार चल रहा है. पुलसि उसकी तलाश में आगरा, फिरोजाबाद समेत कई जगह पर दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपी का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने दो पड़ोसियों समेत 4 को किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड के बाद आरोपी अरशद का वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके घर को हड़प लेने का दावा किया था. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद बदर ने हत्या के बाद अपने कुछ जान पहचानवालों से बात भी की थी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. हत्या के आठ दिन गुजर जाने के बाद भी बदर का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में दो पड़ोसियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आगरा का रहने वाला मोहम्मद बदर अपनी पत्नी, चार बेटियों और एक बेटे अरशद के साथ लखनऊ नया साल मनाने आया था. 31 दिसंबर की रात को पिता और बेटे ने मिलकर पांचों की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया था. वारदात के बाद अरशद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया लेकिन बदर भाग गया था. अरशद ने हत्या के पीछे पड़ोसियों को ज़िम्मेदार बताया लेकिन उसकी कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और हाथ की नसें कटने से अत्यधिक ख़ून बहने की बात सामने आई है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.
'102 पार्किंग, 5 लाख से ज्यादा वाहन और 31 पन्ने की एडवाइजरी', महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार