Lucknow Murder: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को दिनदहाड़े भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में तैनात आदर्श कुमार सिंह की पत्नी 35 वर्षीय अनामिका की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी, घटना के वक्त महिला और उसका मासूम बच्चा घर पर था और पति रोजाना की तरह दफ्तर गए हुए थे. बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला का गला रेता और वहां से फरार हो गए, हत्यारे कौन थे और ये हत्या क्यों हुई ये अब तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस अधिकारी भी अभी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
हत्या की ये वारदात लखनऊ में चिनहट के छोटा भरवारा गांव के इलाके हुई. यहां बने आलीशान मकान की पहली मंजिल पर भारतीय खाद्य निगम में तैनात आदर्श कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते है. शुक्रवार को जब वो रोजाना की तरह दफ्तर गए थे, तभी दोपहर के वक्त कुछ बदमाश उनके घर में घुसे. अनामिका घर में बेटे के साथ अकेली थी. इसी बीच बदमाशों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और आसानी से मौके से भाग निकले. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने चाकू से महिला का गला रेता है.
ऊपर मंजिल पर रहने वाली महिला ने सुनी थी आवाज
घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाली पूजा ने बताया कि हमले के वक्त अनामिका अपने बेटे को पुकार रही थी. पहले उसे लगा कि वो अपने मासूम बेटे के साथ खेल रही है, लेकिन जैसे ही वो और उसकी पति अर्जुन नीचे पहुंचे तो उन्होंने अनामिका को खून से लथपथ पड़े देखा, जिसके बाद उनके होश उड़ गए. ये पूरी घटना बेटे के सामने ही हुई जिसमें पूरी वारदात का देखा, क्योंकि वो उस वक्त कमरे में ही था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया. सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक टीम को जमीन पर खून के पास 3 बिखरे हुए बटन मिले हैं, वो किसके है ये भी अभी राज हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से लोग सकते में हैं. पुलिस अब चिनहट, गोमतीनगर विस्तार और घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग लग सके.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत भरवारा गांव में भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत आदर्श कुमार की पत्नी अनामिका की अज्ञात हत्यारे ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस की टीम के साथ पहुंचे. घटना के अनावरण के लिए वहां पर सर्विलांस, एसओजी और फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया, घटना में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे जल्द ही घटना के अनावरण होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में येलो अलर्ट, भीषण गर्मी के बीच लू चलने की संभावना, जानिए आज के मौसम का हाल