Uttar Pradesh News: लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक 18 साल के छात्र की मौत हो गई. दरअसल, यह मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र के रॉयल अकेडमी स्कूल के सामने का बताया जा रहा है. वहीं जिस छात्र की मौत हुई है वह लखनऊ पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र है. इस मामले में डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि विभूति खंड क्षेत्र अंतर्गत विनम्र खंड है, जहां पर लखनऊ पब्लिक स्कूल और कुछ दूर पर रॉयल माउंट अकेडमी है.


वहीं पर दो बच्चों के बीच मारपीट हुई, मारपीट होता देख भीड़ इकट्ठा हो गई और टीचर भी आ गए. इसी मामले के दौरान एक लड़का है अर्श तिवारी जोकि कक्षा 12 एलपीएस का छात्र है, वह भीड़ से कुछ दूर हुआ तो बेहोश होकर गिर गया. अर्श तिवारी को लोहिया हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, छात्र के शरीर पर गहरे चोट के निशान नहीं हैं इस कारण मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी. इस मामले में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.


छात्र के परिजनों ने बताया
वहीं मृतक छात्र के बाबा का कहना है कि फोन के माध्यम से जानकारी हुई कि अर्श तिवारी का एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर हम पहुंचे तो उसको कहीं चोट नहीं लगी थी, लेकिन गले पर निशान मिले तो यह साफ हो गया कि गला घोट के मारा गया है. बाबा ने आगे कहा कि अर्श तिवारी को कई बच्चों ने गुटबाजी कर फोन करके बुलाया और धोखे से मार दिया. जिन बच्चों की अर्श तिवारी से दुश्मनी थी उनके नाम पता है. वहीं पहले एक बार एफआईआर भी हो हुई थी. वहीं मृतक छात्र के पिता द्वारा बताया गया कि मेरे पास अर्श तिवारी के मित्र का फोन आया. पहले यह मालूम चला कि एक्सीडेंट हुआ है और लोहिया लेकर जा रहे हैं. 


जब अस्पताल पहुंचे तो लड़का मृत पड़ा मिला. पुलिस द्वारा कहा जा रहा है छापामारी चल रही है पता कर रहे है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया. स्कूली लड़ाई झगड़ा बताया जा रहा है झगड़ा करने वाले लड़के का नाम शाश्वत है और उसका भी दोस्त है बहुत पहले घर भी आ चुके हैं.


Mainpuri Bypoll: शिवपाल को नसीहत, अखिलेश यादव पर तंज, बीजेपी सांसद का यादव परिवार पर तीखा हमला