UP Election: लखनऊ में सपा के कार्यक्रम को लेकर FIR दर्ज, इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दे दिया ये बड़ा बयान
UP Elections: लखनऊ में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है.
![UP Election: लखनऊ में सपा के कार्यक्रम को लेकर FIR दर्ज, इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दे दिया ये बड़ा बयान Lucknow FIR registered regarding samajwadi party program Swami Prasad Maurya reacted ANN UP Election: लखनऊ में सपा के कार्यक्रम को लेकर FIR दर्ज, इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दे दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/d689f7b1e89b8fe291aa9ba8ea07103d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबसे पहले मुकदमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज करना चाहिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री हजारों लोगों के साथ खिचड़ी खा रहे हैं. उनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. अगर मुकदमा लिखा जा रहा है तो सबसे पहले मुकदमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आचार सहिता तोड़ रहे हैं. सार्वजनिक रूप से हजारों लोगों के बीच खिचड़ी खाई. ऐसे में सबसे पहले उनपर मुक़दमा दर्ज हो.
शुक्रवार को कई नेता हुए सपा में शामिल
बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के कई नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान एक संक्षिप्त संबोधन में बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने 85 बनाम 15 का नारा दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी कि आज का दिन उसके अंत का इतिहास लिखेगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: न सिर्फ बीजेपी बल्कि बीएसपी से भी गिर रहा विकेट, इन नेताओं ने थामा सपा का दामन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)