UP Factory Fire: लखनऊ की राज इंडस्ट्री फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बस्ती के बीच फैक्ट्री में लगी आग से ग्रामीण दहशत में आ गए. फैक्ट्री में मोमबत्ती और थर्मोकोल बनाने का काम होता है. दूर-दूर तक आग के शोले आसमान में देखे जा सकते हैं. मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आसमान में उठते लपटों को बुझाने में दमकल की गाड़ियों को अभी तक सफलता नहीं मिली है.


मोमबत्ती और थर्मोकोल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग


चार घंटे से मोमबत्ती और थर्मोकोल की फैक्ट्री धू-धू कर जल रही है. मौके पर अग्निशमन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. शुरुआती जांच में आग लगने के कारण का पता चल गया है. बताया जा रहा है कि पैराशूट गुब्बारा गिरने के बाद फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. शोलों की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल की दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. ऑपरेशन शुरू हुए चार घंटे हो गए हैं. अभी तक आग काबू में नहीं आ रही है. आशंका है कि आग की चपेट में कई घर आ सकते हैं.


बुझाने का चार घंटे से दमकल कर्मी कर रहे हैं प्रयास 


आग को फैलने से रोका दमकल कर्मियों की प्राथमिकता है. पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरत रही है. फैक्ट्री के आसपास रहनेवाले लोगों को घर खाली करने का आदेश जारी हो गया है. राहत की बात है कि अग्निकांड में किसी की जनहानि की सूचना नहीं है. आर्थिक क्षति का आंकलन आग पर काबू पाने के बाद किया जाएगा. माना जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान स्वाहा हो गया है. आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. आसपास का इलाका शोलों से लाल नजर आ रहा है. 


Lucknow News: कॉल गर्ल से नजदीकियां बनी इंस्पेक्टर सतीश की हत्या की वजह? पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा