Diwali 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीपावली के एक दिन पहले से दीपावली की रात तक आग लगने की कुल 69 घटनाएं हुईं. लखनऊ के फायर कंट्रोल रूम को 24 घंटे में आग लगने की कुल 69 सूचनाएं मिलीं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
एक निजी अस्पताल में लगी आग में घायल एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है. दीपोत्सव पर्व के दौरान लखनऊ में स्थित आठ फायर स्टेशन हजरतगंज, सरोजिनी नगर, पीजीआई, बीकेटी, इंदिरानगर, चौक, गोमतीनगर और आलमबाग के फायर स्टेशन का आंकड़ा सामने आया है.
अग्निशमन केंन्द्र हजरतगंज अंतर्गत 546/471 गोपालपुरवा थाना महानगर नगर घर में आग लगी. अल्मास टावर नियर बलिंगटन चौराहा पीपल के में आग लगी. दुर्गापुरी निलमथा थाना कैंट खाली प्लाट में आग लगी. क्वार्टर नंबर-91 ब्लाक-06 रिजर्व पुलिस लाइन में आग लगी. वसंत के जैन-43 थाना हुसनैनगंज पेड़ में आग लगी. थाना महानगर विवेकानन्द अस्पताल के पास कुड़े में आग लगी. मकबूगंज लाटूश रोड घर में आग लगी. नवल किशोर रोड बिजली के तार में आग लगी.
डीसीपी पश्चिमी कार्यालय कैसरबाग के पीछे कुड़े में आग लगी. राजेंद्र ऐशबाग लकड़ी के गोदाम (आरा मशीन) में आग लगी. दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
अग्निकांड में नहीं हुई जनहानि
अग्निशमन केंद्र पीजीआई क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग- अगल जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन केंद्र सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत सात जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. अग्निशमन केंद्र इंदिरानगर में आगजनी की दस घटनाएं सामने आईं, जिन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया.
इसके अलावा अग्निशमन केंद्र क्षेत्र के कुल नौ जगहों पर आगजनी की घटना हुईं, अग्निशमन केंद्र गोमतीनगर कुल आठ जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. अग्निशमन केंद्र आलमबाग क्षेत्र में दस जगहों पर आग लगी, इसके अलावा अग्निशमन केंद्र चौक अंतर्गत कुल 12 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. हालांकि इन घटनाओं में कोई जानहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का जवाब- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे', लखनऊ में लगे पोस्टर