UP Corona Vaccination: स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा, 15 फरवरी को इन्हें मिलेगा मौका
यूपी में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण का पहला चरण पूरा हो गया है. प्रदेश में कुल 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कोविड-19 की पहली खुराक दी जा चुकी है.
![UP Corona Vaccination: स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा, 15 फरवरी को इन्हें मिलेगा मौका lucknow First phase of corona vaccination of health workers completed UP Corona Vaccination: स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा, 15 फरवरी को इन्हें मिलेगा मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07023639/coronavaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों का भी टीकाकरण शुक्रवार को किया गया और स्वास्थ्य कर्मियों के टीके की खुराक का प्रथम चरण पूरा हो गया. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हो पाया है, उनको एक बार और 15 फरवरी को मौका दिया जाएगा.
11, 12 और 18 फरवरी को लगाया जाएगा टीका अमित मोहन प्रसाद ने बताया कल स्वास्थ्य कर्मियों समेत अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कुल 84,109 टीके लगाए गए, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मी और 36,395 अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मी थे. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को कोविड-19 की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो देश में किसी भी राज्य की तुलना में सर्वाधिक है. उन्होंने बताया कि अग्रिम मोर्च पर लगे कर्मियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
CM योगी बोले- नए प्रयोगों से अपनी आय बढ़ा सकते हैं किसान, स्ट्रॉबेरी की खेती का किया जिक्र
Farmers Protest: दिल्ली में बैरिकेडिंग पर प्रियंका गांधी का निशाना, पूछा- क्यों डराते हो डर की दीवार से?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)