Lucknow News: लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी का एक रोचक मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हफ्ते में दूसरी बार नकल करते हुए पकड़े गए. आईपीएस ऑफिसर पहली बार बुधवार को "लॉ ऑफ टॉर्ट" के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए तो वहीं दूसरी बार गुरुवार को "लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट" के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए. नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद पूर्व आईपीएस रौब झाड़ते हुए दिखाई दिए. हालांकि बाद में उनकी कॉपी सील कर दी गई और उन्हें दूसरी कॉपी लिखने के लिए दी गई.


ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में दे रहे हैं परीक्षा


ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में इस समय विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी विश्वविद्यालय से पिछले दिनों रिटायर हुए आईपीएस ऑफिसर भी एलएलबी का कोर्स कर रहे हैं और उनकी भी परीक्षाएं हो रही हैं. एलएलबी की परीक्षा दे रहे हैं रिटायर्ड आईपीएस बुधवार और गुरुवार दोनों दिन अलग-अलग विषयों के पेपर में अचानक कमरे में जांच करने पहुंचे और दस्ते को नकल करते हुए पाए गए. इस दौरान उनके पास नकल करते हुए नकल की सामग्री भी मिली. 


समिति को रौब झाड़ते हुए दिखाई दिए पूर्व आईपीएस 


परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद उनकी कॉपी सील करके उनको नई कॉपी दी गई और उनके केस को यूएफएम समिति को दिया गया है. दोनों दिन नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद रिटायर्ड आईपीएस समिति को रौब झाड़ते हुए दिखाई दिए और वो यूएफएम का फॉर्म भी भरने से शुरू में आना कानी करते रहे. हालांकि बाद में उनका फॉर्म भरना पड़ा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक इस प्रकरण को यूएफएम कमेटी को दे दिया गया है और अब वही इस पर कार्रवाई करेगी.


UP News: मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को मायावती ने बताया विवादित, बसपा सुप्रीमो ने दे डाली ये नसीहत