Lucknow Firing: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई हैं. जहां पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भदौरिया के पोते विवेक भदौरिया ने खुलेआम हवाई फायरिंग की. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी पर इस कदर हनक सवार थी कि उसने घटना का विरोध करने पर पिस्तौल की बट से एक शख्स का सिर फोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर का है, जहां गुरुवार देर रात को पूर्व सांसद का पोता विवेक भदौरिया ने नशे की हालत में हवा में फायरिंग की. आरोपी नशे में धुत होकर विपुलखंड में एक आईटी कंपनी के दफ्तर में जबरन घुस गया, जिसके बाद जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने आईटी कंपनी के मालिक और कर्मचारियों को बंधन बना लिया और एक घंटे तक उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
एक कर्मचारी की पिस्तौल की बट से सिर फोड़ा
नशे में धुत विवेक ने कंपनी के गेट पर खड़े होकर कर्मचारियों को गालियां जी और दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर हवाई फायरिंग की. वहीं जब कंपनी के कर्मचारी अमितेश श्रीवास्तव ने उसका विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने पिस्तौल की बट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है.
महिला दारोगा पर भी पिस्तौल तानी
फायरिंग का आवाज सुनकर किसी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी ने इस दौरान पुलिस की टीम के साथ पहुंची महिला दारोगा पर भी पिस्तौल तान दी. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह उस पर कंट्रोल किया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास के एक लाइसेंसी पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद हुई है. रिवॉल्वर का लाइसेंस पिता के नाम और पिस्टल का लाइसेंस आरोपी विवेक के नाम पर ही है.
आरोपी विवेक भदौरिया पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भदौरिया का पौत्र है. उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी कंपनी के पास ही रहता था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सीएम योगी ने ली BJP सांसद रवि किशन की चुटकी, कहा- 'मैं बोलूंगा एक दिन फ्री में फिल्म दिखाएं'