Indal Rawat Arrested: लखनऊ में पूर्व सपा विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, रियल स्टेट कंपनी से करोड़ों की ठगी का मामला
Indal Rawat Arrest: लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी ने पूर्व सपा विधायक इंदल रावत करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज कराई हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनसे दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में पुलिस ने पूर्व विधायक इंदल रावत को जालजासी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इंदल रावत लखनऊ की मलीहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं. पुलिस ने उन्हें करोड़ों रुपयों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. उन पर एक रियल स्टेट कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों की रकम हड़पने का आरोप लगा है.
पुलिस ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद इंदल रावत को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है उन्होंने रियल स्टेट कंपनी राज इंफ्रा हाउसिंग के साथ जिस जमीन का सौदा किया था वो जमीन उनके नाम पर ही नहीं थी. इंदल रावत ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवाकर कंपनी से ठगी थी. जिसके बाद उन्होंने गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप
इंदल रावत पर रियल स्टेट कंपनी ने फरवरी के महीने में केस दर्ज कराया था. शिकायत में आरोप लगाया कि साल 2014 में उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और कहा कि उनके पास बेहटा सबौली स्थित एक जमीन है. जिसके बाद कंपनी ने जमीन का सौदा करते हुए विधायक के साथ एग्रीमेंट कर लिया. इसके एवज में रियल स्टेट कंपनी ने पूर्व विधायक को करोड़ों रुपये चुकाए.
बाद में कंपनी को पता चला की जिस जमीन का उनके साथ सौदा किया गया है वो जमीन इंदल रावत की नहीं थी. कंपनी ने जब उनसे समझौता तोड़ते हुए पैसों की वापसी की मांग की तो रावत ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद कंपनी ने पुलिस से इस मामले में मदद मांगते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
आपको बता दें कि इंदल रावत साल 2012 से 2017 तक लखनऊ की मलीहाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव से पहले ही वो समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.