Lucknow Froud News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपियों ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर तीन लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. फरियादी ने परिचित समेत तीन के लोगों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने निवेश करने पर रकम दोगुनी करने का लालच देकर जाल में फंसाया. 
 
परिचित ने जाल में फंसाया
उन्नाव के असोहा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिचित सूरज चौधरी ने कुछ दिन पहले रुपये दोगुना करने की स्कीम बताई और कहा कि मेरे परिचित के पास निवेश करने पर एक दिन में ही रुपये दोगुना हो जाएगी. पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया और उसने हामी भर दी. आरोपी के कहे अनुसार धर्मेंद्र अपने साथी शुभम भारती के साथ तीन लाख रुपये लेकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा. 


ठग के कहने पर दिए तीन लाख रुपये 
इसी बीच वहां पर सफेद स्कार्पियो से रमेश और एक अन्य युवक पहुंचा. सूरज के कहने पर धर्मेंद्र ने उन्हें तीन लाख रुपये दे दिए. कुछ देर बाद रमेश ने दोगुनी रकम वापस मांगी तो रुकने को कहा, फिर गाड़ी में बैठकर चले गए. जिस पर फरियादी को उन पर शक हो गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.  


मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
निवेश के नाम पर एक दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है. पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि के मुताबिक, आरोपी सूरज चौधरी, रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.


ये भी पढे़ं: Watch: सुरंग से निकाले गए श्रमिकों का अस्पताल से वीडियो आया सामने, देखिए क्या है हाल?