Lucknow News: लखनऊ वालों के लिए जरूरी खबर, एक जून से शुरू होगा राशन कार्ड से जुड़ा यह काम
Ration Card List: सरकार की तरफ से लखनऊ में राशनकार्डों के सत्यापन के लिए टीम बनाई जा रही है. यही टीमें कार्ड धारकों के घर-घर जाकर राशनकार्ड का सत्यापन करेंगी.
Uttar Pradesh Ration Card: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की इन दिनों काफी चर्चा है. सरकारी महकमों के साथ-साथ इसके लाभार्थी भी बात कर रहे हैं. इसकी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के राशनकार्ड धारकों का अब सत्यापन होगा. कार्डधारकों की पात्र और अपात्र की जांच की जाएगी. एसके लिए एक जून से अभियान शुरू होगा. सत्यापन के दौरान अपात्र कार्डधारक का राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा. जबकि जो पात्र परिवार हैं उनको राशन लाभार्थी की सूची से जोड़ा भी जाएगा.
सत्यापन के लिए टीम
सरकार की तरफ से लखनऊ में राशनकार्डों के सत्यापन के लिए टीम बनाई जा रही है. यही टीमें कार्ड धारकों के घर-घर जाकर राशनकार्ड का सत्यापन करेंगी. राशनकार्ड के सत्यापन की बात सुनकर लोग सतर्क हो गए हैं. डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल और आपूर्ति विभाग के कर्मचारी की संयुक्त टीम सत्यापन का काम करेगी.
जिला स्तरीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन
यही नहीं सत्यापन करने के लिए 10-10 गांव पर जिला स्तरीय अधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम का गठन किया गया है, जो रैंडम आधार पर परिवारों का सत्यापन करेंगी. शहरी क्षेत्र में नगर निगम और आपूर्ति की टीम को राशनकार्डों की जांच करने के लिए लगाया गया है. वहीं सत्यापन के लिए राशन के कोटे की दुकान वार नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं. डीएसओ ने बताया कि सत्यापन के दौरान अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त किए जाने के साथ ही पात्र लोगों को राशन व्यवस्था से जोड़ा भी जाएगा.
टोल फ्री नंबर जारी
लोगों को कोई भी परेशानी होने पर सरकार ने शिकायत के लिए इन नंबर जारी किया है. जिसपर कोई भी फोन करके अपनी परेशानी बता सकता है. यह टोल फ्री नंबर 18001800150 है. जबकि 1967 हेल्पलाइन नंबर है. गौरतलब है कि लखनऊ शहर में कुल कार्डधारकों की संख्या 7,87292 है. जिसमें से पात्र गृहस्थी के 7,37219, कुल अंत्योदय 50,073, ग्रामीण क्षेत्र में 3,19662, शहरी क्षेत्र में 4,67630 कार्डधारक हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने फिर साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो...