G-20 Summit UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज से जी-20 समिट (G 20 Summit) के लिए तैयार हो गया है. लखनऊ में होने वाले जी-20 समिट के तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला आज शाम से शुरू हो जाएगा. आज बड़ी संख्या में यहां पर जी-20 सदस्य देश और उनके प्रतिनिधि यहां पहुंचने लगेगे, जिसे लेकर नवाबों की नगरी में जोश-खरोश के साथ तैयारियां की जा रही हैं. ये प्रतिनिधिमंडल जहां-जहां से होकर गुजरेगा उन रास्तों को फूलों से सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइट्स की रोशनी से लखनऊ जगमगा उठा है.  


लखनऊ में 13 से 15 फरवरी तक होने वाली इस बैठक में जी-20 में शामिल 20 देशों के साथ भारत के 9 मित्र देशों के कुल 120 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस सम्मेलन में डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल इकनोमिक में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल कुशलता पर मंथन होगा.


मेहमानों के स्वागत को लखनऊ तैयार


जी-20 के पहले सत्र की शुरुआत 13 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से होगी. सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान का सबसे पहले कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, इसके अलावा मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं. 14 फरवरी की शाम को होटल ताज में प्रदेश सरकार की ओर से मेहमानों को भोज दिया जाएगा वहीं केंद्र सरकार की ओर से 13 फरवरी को डिनर रखा गया है. 


इससे पहले आज जी-20 समिट के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आगरा के ताजमहल का दीदार करेंगे. उनकी विजिट की देखने हुए एएसआई की तरफ से आज आम लोगों के लिए ताजमहल का बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. ताजमहल को देखने के बाद ये मेहमान यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. ये सब विदेशी मेहमानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 


आपको बता दें कि यूपी के चार जनपदों में जी-20 सम्मेलन की 11 बैठकें होंगी. ये चार जनपद आगरा, लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद हैं. इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं. 


ये भी पढ़ें- UP GIS 2023: मोदी को तीसरी बार PM बनाने की तैयारी में जुटे अमित शाह, इंवेस्टर समिट में बताया अपना प्लान