Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के मलिहाबाद (Malihabad) में युवती की डेडबॉडी मिलने के बाद मामले में अब एक नया मोड सामने आया है. दरअसल, युवती का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद खुलासा हुआ है कि युवती की मौत दम घुटने से हुई थी. वहीं युवती की मौत के बाद पहले ही परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जाच की जा रही है.


दरअसल, लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुडियारा निवासी धनीराम की 17 साल की बेटी रजनी गौतम का शव गोसवा रेलवे फाटक की पश्चिम दिशा में देर शाम रेलवे पटरी पर क्षतविक्षत अवस्था मे पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक रजनी गौतम की मां की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों शंकरलाल गौतम और रामजीवन के विरूद्ध हत्या की आशंका का मुकदमा दर्ज किया  था. मृतक नर्स रजनी गौतम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण गला दबाकर होने की पुष्टि हुई है.


युवती की गला दबाकर की गई थी हत्या
मृतका के भाई खुशीराम के अनुसार बहन रजनी डॉक्टर बन ग़रीबों की सेवा करना चाहती थीं और रोजाना आठ बजे घर से अस्पताल चली जाती थी. भतुईया स्थित निजी अस्पताल में साइकिल खड़ी कर निव मेडी प्लस अस्पताल जाती थी और शाम 5 बजे घर वापसी करती थी. पुलिस ने बताया कि थाना रहीमाबाद में एक लड़की की मौत हो गई थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. रिपोर्ट के अनुसार युवती का गला दबाकर हत्या की गई थी. इस आधार पर 302 धारा लगा दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: भोजपुरी एक्‍ट्रेस काजल निषाद कौन हैं? अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गढ़ में दिया टिकट