लखनऊ: मोहनलालगंज में बंथरा निवासी शहाबुद्दीन की हत्या का राज घटनास्थल से मिली कलाई घड़ी ने खोल दिया. कलाई घड़ी शहाबुद्दीन की मंगेतर हसमतुल निशा के प्रेमी शाने अली उर्फ सोनू की थी. पुलिस ने हसमतुल को हिरासत में लेकर उसे घड़ी दिखाई तो राज खुल गया. हसमतुल और उसके प्रेमी सोनू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


हसमतुल से तय हुआ था निकाह
शहाबुद्दीन बंथरा के बनी का रहने वाला था और ट्रांसपोर्ट नगर में खराद का काम करता था. उसका निकाह पीजीआई के एकता नागर निवासी हसमतुल से तय हुआ था. शुक्रवार सुबह उसका शव मोहनलालगंज के बाबूखेड़ा में एक खेत में पड़ा मिला था. शहाबुद्दीन के भाई अनीस ने हसमतुल, उसके भाई अब्दुल्ला शाह और अबुल तालिब समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. अनीस का कहना है कि हसमतुल ने अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बहाने शहाबुद्दीन को फोन करके बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या करा दी. पुलिस को घटनास्थल पर शहाबुद्दीन की बाइक और दो कलाई घड़ी मिली थीं.


निकाह न करने के लिए रची हत्या की साजिश
हसमतुल निशा से शहाबुद्दीन का निकाह 27 मई को होना था. हालांकि, हसमतुल इस निकाह के लिए तैयार नहीं थी. वो पीजीआई के कल्ली पश्चिम निवासी शाने अली उर्फ सोनू से प्रेम करती थी. हसमतुल का कहना था कि अगर शहाबुद्दीन को रास्ते से नहीं हटाया गया तो उसके घरवाले दोनों की शादी करा देंगे. इस जानकारी के बाद शाने अली उर्फ सोनू ने अपने दोस्त बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी अरकान, मोहनलालगंज के परवर पूरब निवासी संजीव गौतम और अमन कश्यप और पीजीआई के कल्ली पश्चिम में रहने वाले समीर मोहम्मद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.


सहेली की बर्थडे पार्टी के बहाने बुलवाकर मार डाला
हसमतुल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी के बहाने शहाबुद्दीन को फोन करके बुलाया था. रात करीब 8:30 बजे शहाबुद्दीन उसकी बताई जगह पहुंचा तो सोनू और अन्य लोगों ने घेर लिया. सबने मिलकर शहाबुद्दीन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.


जंजीर से कसी गर्दन
सोनू ने बताया कि सबसे पहले शहाबुद्दीन को पकड़कर उसकी गर्दन पर कुत्ते की जंजीर कस दी. इससे वो जकड़कर रह गया. इसके बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: पौड़ी में गुलदार की दहशत, शाम होने से पहले ही घरों में दुबक जाते हैं लोग