लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडम्बा इलाके में रहने वाली एक टीचर को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर बदनाम करने का मामला सामने आया है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि टीचर ऑनलाइन क्लासेस के दौरान छात्राओं को भविष्य बनाने और गलतियां सुधारने की नसीहत देती थी जो बाराबंकी की एक छात्रा को बुरा लग गया. नाराज छात्रा ने टीचर और उसके परिवार के लोगों की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील, अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. बदनामी होने पर टीचर के भाई ने गुडम्बा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. साइबर क्राइम सेल ने जांच के बाद छात्रा को पकड़ा और पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया.


छात्रा मेरठ की एक डीम्ड यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही है. यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली टीचर गुडंबा में रहती है. ऑनलाइन क्लासेस में टीचर अक्सर छात्राओं को नसीहत देती थी. उनकी इस आदत से बीकॉम की छात्रा इतना चिढ़ गई कि उसने टीचर को बदनाम करने की साजिश रच डाली. छात्रा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 25 से ज्यादा फर्जी आईडी बनाकर टीचर को बदनाम करना शुरु कर दिया. टीचर के अलावा उसके भाई, भाभी, रिश्तेदार का भी फर्जी एकाउंट बनाकर उसमें अश्लील, अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने लगी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास में टीचर ने एक गलती पर बीकाम छात्रा को डांट दिया था. पूरे क्लास के सामने डांट से छात्रा अपने आप को अपमानित महसूस करने लगी और उसने चिढ़ कर बदला लेने का फैसला किया.


छात्रा को कोर्ट में अपनी सफाई देनी होगी


साइबर क्राइम सेल के प्रभारी एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि छात्रा ने अपने मोबाइल फोन पर टीचर और उसके परिवार के सदस्यों के 20 से 25 फर्जी एकाउंट बनाए थे. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाकर छात्रा उसमें कभी टीचर का मोबाइल नंबर तो कभी अश्लील टिप्पणी पोस्ट करती थी. टीचर के भाई ने गुडम्बा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. साइबर क्राइम सेल प्रभारी एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि फर्जी एकाउंट के आईपी एड्रेस को सर्च किया गया. जिस मोबाइल के इंटरनेट सर्वर से फर्जी एकाउंट बनाये गए थे, उस नंबर के आधार पर पुलिस बाराबंकी के कोतवाली स्थित आवास विकास कॉलोनी में बीकाम छात्रा के घर तक पहुंच गई. छात्रा के मोबाइल फोन की जांच की गई तो राज खुल गया.


पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. छात्रा को गिरफ्तार न करते हुए गुडंबा पुलिस ने उसे नोटिस दिया है. अब छात्रा को कोर्ट में अपनी सफाई देनी होगी. पुलिस के अनुसार छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां घर में प्रोविजन स्टोर चलाती है.


ये भी पढ़ें-



Chocolate Day पर चॉकलेट देकर महिला डॉक्टर से रेप का प्रयास, आरोपी पुरुष डॉक्टर फरार


इस वजह से ताजमहल की नींव और सुंदरता के लिए पैदा हुआ खतरा, केंद्र से दखल देने की मांग