लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग और लोक कलाकारों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी के प्रयासों से प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार की ओर से 65 कलाकारों को न सिर्फ हर महीने चार हजार रुपए पेंशन, बल्कि उन्हें और उनके आश्रितों को एक करोड़ रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी स्वीकृत किया गया है. इतना ही नहीं, इस साल के अंत तक प्रदेश में ऐसे दो हजार और कलाकारों को पेंशन और बीमा का लाभ दिया जाएगा.


लोककला और लोक कलाकारों को बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोककला और लोक कलाकारों को बढ़ावा देने की बात कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं. उनका लोककला और लोक कलाकारों के उत्थान को लेकर प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इसी के मद्देनजर लोककला और लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर पर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ऐसे कलाकार जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला और संस्कृति की आराधना में लगा दिया है, लेकिन वृद्धावस्था और खराब स्वास्थ्य के कारण वो अपनी जीविका उपार्जन में असमर्थ हो गए हैं. संस्कृति विभाग की तरफ से उन्हें 'वृद्ध और विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना' के तहत हर माह दो हजार रुपए पेंशन दी जा रही है.


एक करोड़ रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर
इस बारे में संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर का कहना है कि प्रदेश में अभी तक 376 वृद्ध और विपन्न कलाकारों को संस्कृति विभाग की ओर से पेंशन दी जा रही है. केंद्र सरकार की मदद से इस वर्ष इसे और बढ़ाकर ऐसे दो हजार कलाकारों को चार हजार रुपए प्रति माह पेंशन और एक करोड़ रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर देंगे.


पहली बार केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
सीएम योगी के प्रयास से पहली बार केंद्र सरकार ने प्रदेश के 65 बुजुर्ग और विपन्न कलाकारों को पेंशन और परिवार सहित एक करोड़ तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है. संस्कृति मंत्रालय की ओर से 'स्कीम फॉर पेंशन एंड मेडिकल एड टू आर्टिस्ट' में ऐसे बुजुर्ग कलाकारों को पेंशन दिया जा रहा है, जिन्होंने कला और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन वृद्धावस्था के कारण कठिनाई और गरीबी में जीवन यापन करना पड़ रहा है।


बीमा लाभ भी मिला
प्रदेश सरकार की ओर से बुजुर्ग और विपन्न 376 कलाकारों को दो हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें केंद्र सरकार की योजना के कारण चार हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे. साथ ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा. ऐसा होने के कारण संस्कृति विभाग का पेंशन के रूप में खर्च होने वाला बजट बचेगा और अन्य कलाकारों को भी पेंशन दी जा सकेगी.


ये हैं पात्रता के लिए शर्तें
केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए केवल वे ही कलाकार पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें संबंधित राज्य से कम से कम पांच सौ रुपए पेंशन दी जा रही हो और उनके आवेदन पत्र संबंधित राज्य की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए हों.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election 2021: इस बार युवा ही तय करेंगे गांव की सरकार का कौन होगा सरताज