UP Corona Test Rate: यूपी में फिक्स हो गई कोरोना टेस्टिंग रेट, 250 रुपये में होगी रैपिट एंटीजेन जांच
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क पहनना जहां जरूरी हैं वहीं परिवहन से जुड़े पॉइंट पर विशेष नजर रखी जा रही है.
UP News:- यूपी सरकार ने अब कोरोना टेस्ट (Corona Test) का रेट फिक्स कर दिया है. किसी भी प्राइवेट टेस्टिंग सेंटर (Private Testing Center) पर एंटीजेन टेस्ट (Antigen Test ) कराने के लिए अब 250 रुपये ही देने पड़ेंगे. इसके अलावा आरटीपीसीआर (RTPCR) के लिए 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि घर पर टेस्ट कराने का रेट 900 रुपये तय किया गया है . सरकार की तरफ से टेस्टिंग की दर कोरोना वायरस को लेकर जारी नई गाइडलाइन जारी होने के बाद तय की गई है.
उधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार तैयार है क्योंकि कोविड दूसरे देशों में तेजी से फैल रहा है और लोग विदेश से आ रहे हैं. अगर यात्री पॉजिटिव पाए गए तो उनका टेस्ट किया जाएगा. जिसके साथ उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. वहीं, सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि लोगों को अस्पताल, बस, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगह में मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए.
क्या है सरकार का कोरोना गाइडलाइन
सरकार की ओर से बीते सप्ताह गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने कहा गया है. कोविड के नए वैरिएंट पर लगातार नजर रखने और नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश हैं. इसके साथ ही टेस्टिंग की संख्या हर दिन बढ़ाने और ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोगी वर्ग को फिर से एक्टिव करने को कहा गया है ताकि यह अपने क्षेत्रों में बीमार, कोविड लक्षण युक्त लोगों पर नजर रखें. कोविड के दौरान हर जिले में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें -