UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित हजरतगंज (Hazratganj) के लेवाना होटल (Levana Hotel Fire) में बीते दिनों हुए अग्निकांड में बड़ा एक्शन हुआ है. इस अग्निकांड में सरकार ने 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस अग्निकांड की जांच लखनऊ मंडल के पुलिस आयुक्त से कराई गई थी. इस जांच रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास और शहरी विकास विभाग के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनियमितता और लापरवाही पाई गई. जिसके बाद शासन द्वारा उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई है. 


जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उनमें गृह विभाग के चार, ऊर्जा विभाग के तीन, नियुक्ति विभाग के एक, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के आठ और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. जिन 19 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, उनमें आवास एवं शहरी विभाग के तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि जो अधिकारी अभी कार्यरत हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अब इन सभी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.




अधिकारियों की सूची


गृह विभाग



  • सुशील यादव (अग्निशमन अधिकारी)

  • अभयभान पांडेय (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) - सेवानिवृत्त

  • योगेंद्र प्रसाद (अग्निशमन अधिकारी)

  • विजय कुमार सिंह (मुख्य अग्निशमन अधिकारी)


ऊर्जा विभाग 



  • विजय कुमार राव (सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा)

  • आशीष कुमार मिश्रा (अवर अभियंता)

  • राजेश कुमार मिश्रा (उपखंड अधिकारी)


नियुक्ति विभाग



  • महेंद्र कुमार मिश्रा (विहित प्राधिकारी, एलडीए)


आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण)



  • अरूण कुमार सिंह (अधिकासी अभियंता) - सेवानिवृत्त

  • ओम प्रकाश मिश्रा (अधिकासी अभियंता) - सेवानिवृत्त

  • राकेश मोहन (सहायक अभियंता)

  • जितेंद्र नाथ दुबे (अवर अभियंता)

  • रवींद्र कुमार श्रीवास्तव (अवर अभियंता)

  • गणेश दत्त सिंह (अवर अभियंता) - सेवानिवृत्त

  • जयवीर सिंह (अवर अभियंता)

  • राम प्रताप सिंह (लखनऊ विकास प्राधिकरण)


आबकारी विभाग



  • संतोष कुमार तिवारी (जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ)

  • अमित कुमार श्रीवास्तव (आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-1, लखनऊ)

  • जैनेंद्र उपाध्यय, (उप आबकारी आयुक्त, लखनऊ मंडल)


ये भी पढ़ें-


यूपी में मदरसों का सर्वे सही या गलत? क्या BJP को मिलेगा राजनीतिक फायदा! ABP C-voter सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात


UP Politics: विपक्षियों का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने किया पलटवार, इन राजनीतिक दलों को बताया बीजेपी का लाउडस्पीकर