Lucknow News: उत्तर प्रदेश में जहां पुलिस अपराधियों और चोरों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है वहीं राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा, क्योंकि थाने से ही लाखों की कीमत का माल गायब हो गया. इसका पूरा आरोप तत्कालीन मालखाना इंचार्ज हेड कांस्टेबल प्रिय कुमार त्रिपाठी पर लगा है.


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ है, उसकी मौत गंभीर बीमारी के चलते 2022 में हो गई थी. उनकी मौत के बाद से मालखाने को सील कर दिया गया था. साथ ही माल खाने का प्रभारी नहीं होने की वजह से मामलों में बरामद माल कोर्ट में पेश नहीं किया जा रहा था.


पहले भी हो चुकी है चोरी
थाने के मालखाने से सामान चोरी होने की खबर कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी चोरी हो चुकी है. प्रिय कुमार त्रिपाठी से पहले रहे मालखाना इंचार्ज रहे आशोक यादव पर मालखाने से 10 लाख रुपये गायब करने का आरोप लगा था.वहीं इसकी खबर इंस्पेक्टर को लगते ही उन्होंने आशोक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था,जिसके बाद आशोक को गिरफ्तार उसकी जगह प्रिय त्रिपाठी को नया मालखाने का इंचार्ज बनाया गया था.


कोर्ट ने जब थाने को भेजा था नोटिस
हाईकोर्ट और विशेष जज ने हजरतगंज पुलिस को बार-बार कहा कि बरामद किए हुए माल को कोर्ट में पेश किया जाए, लेकिन हजरतगंज पुलिस सामान को पेश नहीं कर पा रही थी. हाईकोर्ट के बोलने के बावजूद भी पांचों मामलों के सबूत कोर्ट में पेश नहीं किए गए. इस पर कोर्ट ने ACP हजरतगंज को 24 जुलाई 2024 को नोटिस भेजा था.


जांच के बाद होगी कार्रवाई


इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि कमेटी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए मालखाने को खोला गया था.जब मालखाने को खोला गया तो सभी को होश उड़ गए. क्योंकि सभी कीमती समान उसमें से गायब थे. वहीं जांच में पाया गया कि पिछले मालखाने के इंचार्ज में यह सब सामान को गायब किया गया था.वहीं पूरे मामले में एडीसीपी मनीषा सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा की सुरक्षा की गई सख्त, 156 पुलिसकर्मी तैनात, जानें- क्यों लिया गया फैसला