UP Politics: दिवाली के मौके पर लक्ष्मी देवी पर तंज कसना सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को भारी पड़ गया है. हिंदू महासभा ने लखनऊ के हजरतगंज थाना में तहरीर दी है. तहरीर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. हिंदू महासभा का आरोप है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद लगातार सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं. उनके बयान करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाले होते हैं.
टिप्पणी कर बुरे फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा कि भाषणों और सोशल मीडिया के जरिए भी स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन संस्कृति को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. इसलिए थानाध्यक्ष से आग्रह है कि मामले का संज्ञान लेते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भी विरोध जताया. कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर थे. कार्यकर्ताओं ने पूछा कि क्या राहुल गांधी, मायावती और अरविंद केजरीवाल को सनातनियों का वोट नहीं चाहिए? उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर रासुका के तहत जेल भेजने की मांग की.
CM योगी से की रासुका में जेल भेजने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू महासभा चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंगले का घेराव करेगा. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मुख्यमंत्री योगी सनातन विरोधी स्वामी प्रसाद मौर्य को जल्द से जल्द जेल पहुंचाने का काम करें.
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के मौके पर लक्ष्मी देवी पर तंज कसा था. उन्होंने लिखा, "दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ. तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?"
UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, 'I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही...'