लखनऊ के होम्योपैथिक डॉक्टर को बदमाशों ने किया अगवा, अपहरण कर वसूले 7 लाख रुपये, FIR दर्ज
Lucknow Doctor Kidnapped Case: पीड़ित सुरेंद्र के मुताबिक पत्नी की मौत के बाद वही संस्था का काम देख रहे हैं और इसी संस्था से जुड़े हुए काम के सिलसिले में 8 दिसंबर को उनके क्लीनिक पर दो लड़के पहुंचे.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के BBD इलाके में होम्योपैथिक के डॉक्टर डॉक्टर सुरेंद्र को बदमाशों ने हथियार के दम पर अगवा कर लिया. बदमाशों ने उन्हें 8 तारीख को अगवा किया, उन्हें लखनऊ से अयोध्या ले गए और उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. अलग-अलग माध्यमों से बदमाशों ने 7 लाख रुपये उनसे ट्रांसफर भी करा लिए. किसी तरीके से बदमाशों के चंगुल से छूटकर निकले डॉक्टर सुरेंद्र ने अब बीबीडी थाने में अपनी एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.
राजस्थानी लखनऊ के चिनहट के कामता शंकरपुरी कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह अपने इलाके में विश्वास होम्यो क्लीनिक एवं डायबिटीज सेंटर के नाम से क्लीनिक चलाते हैं. उनकी पत्नी स्वर्गीय डॉक्टर गीता सिंह ने चेन्नई की भारत सेवक समाज नाम की संस्था से एक फ्रेंचाइजी ले रखी है. जो डिस्टेंस के तहत पैरामेडिकल कोर्स कराती है.
पीड़ित सुरेंद्र के मुताबिक पत्नी की मौत के बाद वही संस्था का काम देख रहे हैं और इसी संस्था से जुड़े हुए काम के सिलसिले में 8 दिसंबर को उनके क्लीनिक पर दो लड़के पहुंचे. जिन्होंने 6 बच्चों के दाखिले की बातचीत की पर पेपर पूरा न होने की बात कहते हुए दोनों चले गए और बाद में संपर्क करने को कहा.
फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने सुरेंद्र को कॉल कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वह बीबीडी इलाके के गोयल अस्पताल के पास खड़े हैं. उन्हें गोरखपुर जाना है और अगर सुरेंद्र उनके पास जाकर कागजात ले लेंगे तो ठीक रहेगा, क्योंकि उन्हें काफी देर हो रही है. जैसे ही सुरेंद्र उनसे कागज लेने पहुंचे तो लड़कों ने पहले उनसे बातचीत करना शुरू किया और ऐसे में तीसरे युवक ने असलहे के दम पर ड्राइविंग सीट पर कब्जा कर लिया.
बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 20 लाख रुपये की फिरौती
डॉक्टर सुरेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी उन्हें लखनऊ से लेकर अयोध्या की तरफ बढ़े 8 से लेकर 10 दिसंबर तक उनको इधर-उधर घुमाते रहे. तीन-चार बार गाड़ी में पेट्रोल डलवाया जिसमें कुछ पैसे नगद और कुछ पैसे यूपीआई से पेमेंट किए. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात 3:00 बजे तिवारीगंज वो पहुंचे जहां पर कार का टायर फट गया और तब आरोपी जैसे ही कार से बाहर निकले तो वो फटे टायर ही गाड़ी चला कर वहां से भगाए.
डॉक्टर के साथ हुई मारपीट
काफी दूर तक निकल जाने के बाद जब देखा कि अब कोई नहीं आ रहा है फिर वह अपनी गाड़ी छोड़कर अपने घर भागे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ काफी मारपीट की और उनकी दोनों बेटियों की हत्या करने की भी धमकी दी. जो 7 लाख रुपये उनसे ट्रांसफर कराए गए उसमें उन्होंने अपने दामाद, बदायूं में तैनात सीएमएस डॉक्टर इंदु कांत वर्मा से कराए. उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. डीसीपी पूर्वी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं.
इंजीनियरिंग की छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी