Lucknow Hotel Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल को बिना नक्शा पास किए बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. लखनऊ के लेवाना होटल को लेकर पुलिस ने बताया है कि यह होटल बिना नक्शे पास कर के बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, होटल लेवाना में आग लगने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 24 को रेस्क्यू किया गया है.
होटल लेवाना से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी
- साल 1984 में पहली बार इस जगह बंसल कंस्ट्रक्शन के ऑफिस का नक्शा पास हुआ.
- 1986 में यह नक्शा निरस्त हुआ था, निरस्त होने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है.
- इसके बाद 1996 में नक्शा पास हुआ. इस शर्त के साथ की आवासीय में कन्वर्ट कर लेंगे.
- 1996 के बाद की कोई फ़ाइल अभी तक नहीं मिली, देखा जा रहा कि क्या और कोई अपडेट भी हुआ.
बता दें कि इसी साल 7 मई को जोनल ऑफिसर ने लेवाना होटल को नोटिस दिया था. इस पर 12 मई को होटल प्रबंधन ने फायर की NOC प्रस्तुत की लेकिन होटल के रूप में स्वीकृत नक़्शे की कोई प्रति नहीं दी. इसके बाद 26 मई को फिर नोटिस दिया गया. इसके बाद हाल ही में 28 अगस्त को विहित प्राधिकारी ने फिर नोटिस जारी किया.
लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, मालिक रोहित अग्रवाल और उसके पार्टनर से भी पूछताछ की जा रही है. इससे पहले पुलिस रोहित अग्रवाल के गौतमपल्ली, हजरतगंज और महानगर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि होटल में आग लगने की घटना में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. होटल लवाना सुइट्स में लगी आग की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: '...मुझे मिलेगा भारत रत्न', आखिर सपा नेता आजम खान ने ऐसा क्यों कहा?