UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित हजरतगंज (Hajratganj) के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद घायलों को लखनऊ के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान घायलों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) अस्पताल पहुंचे. 


स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि घायलों का सारा खर्च सरकार उठाएगी. ये घटना क्यों घटी है इसकी हम जांच कराएंगे. जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसी घटना फिर दोबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. 


Hotel Levana Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


जांच के दिए गए आदेश
वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने लेवाना होटल अग्निकांड पर जांच बैठा दी है. मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी. वहीं उन्होंने घायलों को फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है. 


वहीं सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "10 लोगों को अस्पताल लाया गया है जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से सात लोग बुरी तरह झुलसे हैं. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष हैं." 


बता दें कि ये घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे आग लगी है. हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चला है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ में भीषण आग के बाद सिविल अस्पताल में 7 लोग अभी तक भर्ती, 2 की मौत