Lucknow Fire Highlights: अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई, सील कर ध्वस्त करने के आदेश
Lucknow Fire Highlights: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में है.
LIVE
Background
Lucknow Levana Hotel Fire Highlights: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता कायम करने के प्रयास में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश कुमार सात सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. इसी मिशन के तहत दिल्ली आ रहे है. उल्लेखनीय है कि कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संपर्क में थे, जब वह पिछले महीने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था.
कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर रविवार देर पालघर से मुंबई लाया जा सकता है. इसके बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हो सकता है. पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर अंतिम विधि होगी. मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.
सोनाली फोगाट हत्याकांड में UP के फिल्म डायरेक्टर का बड़ा खुलासा किया है. बताया जाता है कि सीतापुर के रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने सोनाली की मौत से 20 दिन पहले उससे बात की थी. सोनाली ने मोहम्मद अकरम को बताया था कि वह काफी परेशान है. इतना ही नहीं यह भी कहा था कि एग्रीमेंट का पैसा सुधीर को मत देना, वह पैसा मेरे पास नहीं पहुंचेगा. मोहम्मद अकरम ने बताया कि उनका एक इवेंट था सुधीर की वजह से वह इवेंट का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं पाया.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे. शाह आज चर्चित लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करेंगे. शाह सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. पवई में एल एंड टी कैंपस में नायर चैरीटेबल ट्रस्ट के स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मंडल कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
कमिश्नर की प्राथमिक जांच में पाया गया कि लेवाना होटल का कमर्शियल नक्शा पास नहीं था. एबीपी गंगा ने सबसे पहले होटल का कमर्शियल नक्शा न होने की जानकारी दी थी. मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटल के खिलाफ जारी नोटिस पर भी कार्रवाई आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं. फायर एस्केप के इंतजाम ना होने के बाद भी फायर विभाग ने कैसे दी गई एनओसी, इसकी भी जांच के आदेश दिए हैं.
अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई
लखनऊ के लेवाना होटल को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि यह होटल बिना नक्शे पास कर के बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, होटल लिवाना में आग लगने से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. 24 को रेस्क्यू किया गया है.
लखनऊ के होटल में आग लगने की घटना की जांच करेंगे ये अधिकारी
लखनऊ के होटल लवाना सुइट्स में लगी आग की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है.
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव मिले सीएम नीतीश कुमार
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं.
जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक की टीम
फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए आयी है. इसके लिए पूरा होटल का पूरा कैम्पस खाली कराया जा रहा है.