Lucknow Fire Highlights: अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई, सील कर ध्वस्त करने के आदेश

Lucknow Fire Highlights: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में है.

ABP Live Last Updated: 05 Sep 2022 05:44 PM
मंडल कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

कमिश्नर की प्राथमिक जांच में पाया गया कि लेवाना होटल का कमर्शियल नक्शा पास नहीं था. एबीपी गंगा ने सबसे पहले होटल का कमर्शियल नक्शा न होने की जानकारी दी थी. मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटल के खिलाफ जारी नोटिस पर भी कार्रवाई आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं. फायर एस्केप के इंतजाम ना होने के बाद भी फायर विभाग ने कैसे दी गई एनओसी, इसकी भी जांच के आदेश दिए हैं.

अवैध तरीके से बने लखनऊ के लेवाना होटल पर होगी कार्रवाई

लखनऊ के लेवाना होटल को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि यह होटल बिना नक्शे पास कर के बनाया गया है. इस मामले में अब मंडल कमीशन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, होटल लिवाना में आग लगने से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. 24 को रेस्क्यू किया गया है.

लखनऊ के होटल में आग लगने की घटना की जांच करेंगे ये अधिकारी

लखनऊ के होटल लवाना सुइट्स में लगी आग की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है.

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव मिले सीएम नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं.

जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक की टीम

फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए आयी है. इसके लिए पूरा होटल का पूरा कैम्पस खाली कराया जा रहा है.

लेवाना होटल अग्निकांड में अब तक चार की मौत

लखनऊ के लवाना सुइट्स होटल में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हुई. वहीं कुछ घायलों का इलाज अब भी जारी है.

झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों का विरोध प्रदर्शन

रांची: बीजेपी विधायकों ने झारखंड विधानसभा में झारखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

लेवाना होटल अग्निकांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जताया दुख

लेवाना होटल की घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा, "राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की दुखद सूचना मिलने पर तत्काल सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना. डॉक्टरों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाओं से इलाज करने हेतु निर्देश दिए. सरकार द्वारा हर संभव मदद प्रदान किये जाने हेतु आश्वस्त किया."

लेवाना होटल के भीतर अभी कुछ लोगों के होने की आशंका

लेवाना होटल के सारे कमरे खोले गए. थर्ड फ्लोर पर एक बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. भीतर कुछ लोगों के मौजूद होने की आशंका है.

होटल के थर्ड फ्लोर तोड़ा गया बंद कमरा

लेवाना होटल के सारे कमरे खोले गए. थर्ड फ्लोर पर एक बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. भीतर कुछ लोगों के मौजूद होने की आशंका है.

किसी की भी लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई- लखनऊ डीएम

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लेवाना होटल अग्निकांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी की भी लापरवाही या संलिप्तता संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सर्च जारी है. 

सिविल अस्पताल से सात लोग डिस्चार्ज

लेवाना होटल अग्निकांड के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती सात लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बताया जाता है कि होटल में दो लोग बेहोशी की हालत में मिले थे. 

अग्निकांड के घायलों से मिले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के हजरतगंज में एक होटल में आग लगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की.

गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा पंडाल में की पूजा

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा पंडाल में पूजा की. वे आज मुंबई के दौरे पर हैं. 

महाराष्ट्र में 12 MLC के नामांकनों की सूची वापस लेने की मिली अनुमति

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 2020 में पिछली एमवीए सरकार द्वारा भेजे गए 12 एमएलसी नामांकनों की सूची को वापस लेने की अनुमति दी. 

यूपीए विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यूपीए विधायकों के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे. 

लेवाना होटल अग्निकांड में दिए गए जांच के आदेश

लेवाना होटल अग्निकांड के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी. वहीं घायलों को फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने का भी निर्देश दिया गया है.

ये घटना कैसे हुई, इसकी जांच होगी- ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेवाना होटल अग्निकांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये घटना कैसे हुई है, इसकी जांच होगी.

सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद

लेवाना होटल अग्निकांड में घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात कर रहे हैं. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं. 

सिविल अस्पताल में अब तक 10 लोग भर्ती

सिविल अस्पताल में अब तक कुल 10 लोगों को लाया जा चुका है. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से एक महिला और दूसरा पुरुष है. ये जानकारी अस्पताल सीएमओ द्वारा दी गई है. 

सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लेवाना होटल अग्निकांड में घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सिविल अस्पताल पहुंच चुके हैं.

लेवाना होटल के रूम में भरा हुआ है धुंआ- डीजी अविनाश चंद्र

लखनऊ स्थित फायर ब्रेगड के डीजी अविनाश चंद्र ने लेवाना होटल अग्निकांड की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रूम में पूरा धुंआ है, जिसकी वजह से अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. खिड़कियों में पिन्स और छड़े लगे हुए हैं, जिससे तोड़ने का काम चल रहा है.

दुमका कांड को लेकर बुलाया गया बंद

झारखंड: दुमका में नाबालिग बच्ची को पेड़ से लटकाए जाने के मामले में बंद बुलाया गया है. इसी कड़ी में शहर में फोर्स की तैनाती की गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेवाना होटल में लगी भीषण आग पर जताया दुख

लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेवाना होटल में लगी भीषण आग पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई. स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ."

अस्पताल में घायलों को दिया जा रहा ऑक्सीजन

लेवाना होटल में लगी भीषण आग में फसे लोगों में से दो लोगों की मौत हुई है. इसमें से एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. दोनों की बॉडी सिविल अस्पताल को मोर्चरी में रखी गई है. घायलों को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी कई लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है. 

रेस्क्यू के बाद अस्पताल पहुंचाए गए सात लोग

लखनऊ स्थित लेवाना होटल की भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं रेस्क्यू के बाद सिविल अस्पताल में सात लोगों को भर्ती कराया गया है. सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक सात लोगों को भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में से एक महिला और पुरुष है. 

लेवाना होटल की भीषण आग में दो लोगों की मौत

लखनऊ स्थित लेवाना होटल की भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं रेस्क्यू के बाद सिविल अस्पताल में सात लोगों को भर्ती कराया गया है. सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक सात लोगों को भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में से एक महिला और पुरुष है. 

आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं इससे पहले दो दिनों तक हुई जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में भी नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया.

बिहार स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगा में पलटी नाव, 10 लोग लापता

बिहार: कल शाहपुर थाना क्षेत्र के पास गंगा नदी में 55 लोगों को ले जा रही एक नाव पलटी गई है. घटना में 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, तलाशी अभियान जारी है.

लेवाना होटल में सर्च ऑपरेशन जारी

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लगभग लेवाना होटल से सभी लोगों को निकाल लिया गया है. लेकिन अब भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. अगर कोई अंदर हुआ तो निकालने की कोशिश होगी.

लेवाना होटल से कभी लोगों का हुआ रेस्क्यू

Lucknow Fire: जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि लगभग सभी लोगों को निकाल लिया गया है. लेकिन अब भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. अगर कोई अंदर हुआ तो निकालने की कोशिश होगी.

होटल में टोटल 30  रूम्स हैं, 18 से ज्यादा कमरे थे बुक- लखनऊ डीएम

लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा है कि अभी वजह ढूंढी जा रही है, हो सकता है कि शार्ट सर्किट हुआ हो. होटल में टोटल 30  रूम्स हैं, 18 से ज्यादा कमरे बुक थे. इनसे कुछ लोगों को निकाल के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है.

आग लगने से पहले होटल में थे करीब 35 से 40 लोग- लखनऊ डीएम

लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग लगने की घटना पर जिलाधिकारी का बयान आया है. उन्होंने बताया कि होटल में करीब 35 से 40 लोग मौजूद थे.

लेवाना होटल से 24 लोगों का हुआ रेस्क्यू

लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक करीब 24 लोगों का रेस्क्यू हुआ है.

लखनऊ के लेवाना होटल में घंटे भर से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग के बाद करीब एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि अभी तक एक महिला की मौत हुई है. जबकि 24 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.

सीएम योगी ने दिए राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

घायलों का समुचित इलाज हो- सीएम योगी

लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घाटलों का समुचित इलाज कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं.

लखनऊ अग्निकांड का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल में भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में है. इस अग्निकांड का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.

दम घुटने के कारण कई लोगों बेहोश

होटल में फंसे हुए लोगों को खिड़कियों को तोड़कर निकाला जा रहा है. वहीं आग के धुंआ से दम घुटने के कारण कई लोगों के बेहोश होने की भी खबर है.

लेवाना होटल की आग में झुलसे कई लोग

लेवाना होटल में आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि होटल के कमरों में कई लोग फंसे हुए हैं. वहीं कई लोगों के आग से झुलसने की भी खबर सामने आ रही है.

लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल में भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में है.

जम्मू-श्रीनगर एनएच-44 पर पत्थरों के गिरने से हुआ बंद

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) कैफेटेरिया, मेहद, रामबन में लगातार गिरते पत्थरों की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई है.

चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग, पाया गया काबू

दिल्ली: कल देर रात करीब 10:40 बजे चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगी थी. दमकल की 25 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. 

बरेली में प्रेम प्रसंग को लेकर एक लड़के की हत्या

उत्तर प्रदेश: बरेली में प्रेम प्रसंग को लेकर एक लड़के की हत्या की घटना आई. परिजन ने बताया ,"घर में सब सो गए तब लड़के को कहीं बुलाया था. इससे पहले इसका लड़की का कुछ मामला था. लड़की दूसरी समुदाय से थी. 4 महिने पहले एक विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता किया था."

पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक के निधन पर शिवपाल यादव ने जताया दुख

पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक पर शिवपाल सिंह यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."

पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक का निधन

वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने दुख व्यक्त किया है. 

बैकग्राउंड

Lucknow Levana Hotel Fire Highlights: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता कायम करने के प्रयास में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश कुमार सात सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. इसी मिशन के तहत दिल्ली आ रहे है. उल्लेखनीय है कि कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संपर्क में थे, जब वह पिछले महीने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था.


कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर रविवार देर पालघर से मुंबई लाया जा सकता है. इसके बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हो सकता है. पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर अंतिम विधि होगी. मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.


सोनाली फोगाट हत्याकांड में UP के फिल्म डायरेक्टर का बड़ा खुलासा किया है. बताया जाता है कि सीतापुर के रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने सोनाली की मौत से 20 दिन पहले उससे बात की थी. सोनाली ने मोहम्मद अकरम को बताया था कि वह काफी परेशान है. इतना ही नहीं यह भी कहा था कि एग्रीमेंट का पैसा सुधीर को मत देना, वह पैसा मेरे पास नहीं पहुंचेगा. मोहम्मद अकरम ने बताया कि उनका एक इवेंट था सुधीर की वजह से वह इवेंट का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं पाया.


महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे. शाह आज चर्चित लालबाग के राजा गणपति का दर्शन करेंगे. शाह सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. पवई में एल एंड टी कैंपस में नायर चैरीटेबल ट्रस्ट के स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.