Lucknow Hrithik Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा में बीते 22 जुलाई को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दबंगों ने ऋत्विक पांडेय की हत्या कर दी थी. दबंगों ने युवक के घर में घुसकर उसके पिता और भाई को भी मारा था. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऋत्विक के घर जाएगा.


लखनऊ में ऋत्विक पांडेय की हत्या के सिलसिले सपा का प्रतिनिधिमंडल ऋत्विक के घर जाएगा. सपा के प्रतिनिधिमंडल में सपा के ब्राह्मण नेता शामिल होंगे. लखनऊ के बंथरा में बिजली विवाद में ऋत्विक की गई थी. 


बंथरा गांव में हुए हत्याकांड में चार सस्पेंड 


लखनऊ पुलिस ने जांच में चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है. इसमें 1 इंस्पेक्टर, 2 दरोगा और 1 सिपाही शामिल है. मामले में आरोपी हिमांशु सिंह और उसके साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है.


बिजली सप्लाई को लेकर हुआ था झगड़ा


दरअसल, लखनऊ के बंथरा में दबंगों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. बिजली सप्लाई को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया था. इसके साथ ही युवक के पूरे परिवार को भी निशाना बनाया गया था. ऋत्विक के भाई और पिता को गंभीर चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई


पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले रिशु सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर धावा बोल दिया. इस हादसे में बंथरा गांव के पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगा है. लापरवाही बरतने वाले दो दारोगा सुभाष यादव सुशील यादव और सिपाही यत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि एसीपी की जो भी रिपोर्ट होगी उस आधार पर कार्रवाई होगी. 


ये भी पढ़ें: शिक्षकों को मिला सपा का साथ, अलीगढ़ के पूर्व MLC जगवीर ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा