Lucknow Hunar Haat: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 10 दिवसीय हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया. इस हाट में देश के विभिन्न राज्यों से आये हस्तशिल्पियों और शिल्पकारों ने स्टाल लगाए हैं. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ODOP, हुनर हाट जैसे कार्यक्रमों से एक गांव की इकॉनमी खड़ी होती. यहां सिर्फ शहर के लोग घूमने खरीददारी करने नही आएंगे. बल्कि बिज़नेस करने वाले भी आएंगे और स्टाल्स पर जानकारी लेंगे. इससे सबंधित ट्रेड आगे बढ़ेगा. यहां नार्थ ईस्ट तक के स्टाल, घर सजाने के सामान बहुत कम कीमत पर है.


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ये हुनर हाट कौशल कुबेरों का कुम्भ है. इसके बाद 14 से प्रगति मैदान में हुनर हाट शुरू होने जा रहा. 75 हुनर हाट से लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों को रोज़गार से जोड़ेंगे. हुनर हाट के इस मंच पर देश भर से आये सर्कस कलाकार भी अपना हुनर दिखाएंगे. पंकज उदास, कुमार शानू, अल्का याग्निक, अन्नू कपूर समेत तमाम गायक, संगीतकारों की प्रस्तुतियां यहां होंगी.


इस हुनर हाट में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोआ, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से हस्तशिल्पियों ने अपने स्टाल लगाए हैं. रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड सिंगर, ग़ज़ल गायक अपनी प्रसृतियाँ देंगे. आज के उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वाति सिंह उपस्थित रहे.


Gayatri Prasad Prajapati Convicted: गैंगरेप मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा


Uttarkhand Election 2022: क्या उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने से बीजेपी को चुनाव में फायदा होगा? जानें- सर्वे के आंकड़े